शेयर बाजार में मिलाजुला रुख, M&M, Powergrid, आदि शेयरों में एक्शन

सेंसेक्स 167 अंक निफ्टी 45 अंक नीचे बैंकनिफ्टी 76 अंक ऊपर

Stock Market Trading Volatile ,

stock-market-india-updates gold-silver-up sharebazar-ki-khabre

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज मिलाजुला रुख हैl  

M&M, Powergrid, आदि शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा हैl

सेंसेक्स 167 अंक निफ्टी 45 अंक नीचे बैंकनिफ्टी 76 अंक ऊपर 

वही मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

BSE के 30 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 68.55 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 58,185.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

7 जन्मों के लिए एक हुए अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, देखें Video-Photo

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी12.05 अंक यानी 0.07 फीसदी बढ़त 17,336.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।

stock-market-india-updates gold-silver-up sharebazar-ki-khabre

M&M, ITC, Power Grid Corp, Axis Bank और Ciplaनिफ्टी के टॉप गेनर है जबकि ONGC, Divis Labs, TCS, Infosys and Dr Reddy’s Labs टॉप लूजर है।

 

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोरी शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 222.84 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 57,911.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 86.90 अंक यानी 0.50 फीसदी टूटकर 17238 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (stock-market-india-updates gold-silver-up sharebazar-ki-khabre )

फेड के फैसले से पहले आज ग्लोबल मार्केट सतर्क नजर आ रहे है।

निचले स्तरों से DOW FUTURES और NASDAQ FUTURES सुधरे है।

हालांकि कल अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे। इधर एशिया और SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है।

ऐसे में भारतीय बाजारों की शुरुआत आज सपाट हो सकती है।

कैसे रही थी कल बाजार की चाल (14/12/2021) 

देश के शेयर बाजारों में आज फिर गिरावट देखने को मिली और मार्कट नीचे गिरकर बंद हुआ l 

सेंसेक्स 197 अंक निफ्टी 56 अंक बैंकनिफ्टी 227 अंक नीचे गिरकर हुआ बंदl 

आज के कारोबार में ऑटो, FMCG, बैंकिंग शेयरों पर दबाव देखने को मिली। हालांकि फार्मा, तेल-गैस शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी टूटकर बंद हुआ। हालांकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा।

ख़राब ग्लोबल संकेतो के कारण शेयर बाजार नीचे, सोना-चांदी में तेजी

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 166.33 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 58,117.09 के स्तर पर बंद हुआ ।

वहीं निफ्टी 43.35 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 17,324.90 के स्तर पर बंद हुआ।

शादियों के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोने के भाव में तेजी आई और रेट अभी 48000 रुपये के ऊपर ही चल रहा है।

सोना आज 104 रुपये चढ़कर 48,294 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी महंगी होकर 60,90 रुपये किलो पर खुली।

24 कैरेट सोने का भाव 48,294 रुपये पर खुला। कल सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,190 रुपये पर बंद हुआ।

आज दाम में 104 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48,101 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,238 रुपये रहा।

वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,221 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,252 रुपये रहा।

सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 60980 रुपये रहा। सोमवार को चांदी का रेट 60980 रुपये पर बंद हुआ। चांदी के रेट में 49 रुपये की तेजी आई।

stock-market-india-close-down share-bazar-niche-band gold-silver-uper 

 

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।