stock market india volatile zomato maruti share in action
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज हल्की बढ़त बनती दिख रही है l
सेंसेक्स 93 अंक निफ्टी 41 अंक नीचे गिरकर वही बैंक निफ्टी 122 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार(9.19am)
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 73.49 अंक यानी 0.14 फीसदी चढ़कर 54,362.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 26.30 अंक यानी 0.16 फीसदी गिरकर 16241 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
पेट्रोल डीजल की कीमतें
देश भर में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में न तो कोई कटौती हुई है और न ही इजाफा हुआ हैl
देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर है l सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Government OMCs) ने आज यानी मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं।
तेल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है। 21 मई को केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर दी थी।
जिसके बाद तेल के दाम कम हो गए थे। सरकार ने पेट्रोल पर 9 रुपये और डीजल पर 7 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी।\
इससे पहले, केंद्र सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी।
उसके बाद मार्च-अप्रैल में तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई थी। stock market india volatile zomato maruti share in action
केरल और राजस्थान के बाद महाराष्ट्र ने पेट्रोल पर 2.08 रुपये और डीजल पर 1.44 रुपये वैट कम किया है।
बता दें कि राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट (VAT) की अलग-अलग दरों की वजह से शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव अलग होता है।
जानिए अपने शहर में तेल के भाव
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं।
चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।
बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.89 रुपये प्रति लीटर हैं।
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) stock market india volatile zomato maruti share in action
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में मिला जुला असर दिख रहा है,
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 211.49 अंक यानी 0.39 फीसदी टूटकर 54,076.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 99.90 अंक यानी 0.62 फीसदी गिरकर 16114.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
वैश्विक बाजारों के संकेत
टोक्यो में आज क्वाड समिट में PM मोदी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी,अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन,
जापानी और ऑस्ट्रेलियाई PM के  साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। एशिया की कमजोर शुरुआत हुई है।
SGX NIFTY में हल्की बढ़त देखने को मिली है। DOW FUTURES 120 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।
हालांकि बैंक और टेक शेयरों में खरीदारी से कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। DOW 600 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ था।
कैसी रही थी कल बाजार की चाल
कल के भारी उतार-चढ़ाव वाले कारोबारी दिन में सेंसेक्स-निफ्टी हल्के लाल निशान में बंद हुए है।
आयरन ओर और कुछ स्टील इंटरमीडियरीज पर सरकार द्वारा एक्सपोर्ट ड्युटी लगाएं जाने के बाद,
मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जिससे पूरे बाजार पर दबाव आया।
stock market india volatile zomato maruti share in action
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 37.78 अंक यानी 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 54,288.61 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 51.45 अंक यानी 0.32 फीसदी टूटकर 16,214.70 के स्तर पर बंद हुआ। कल दिन के दौरान सेंसेक्स -निफ्टी ने इंट्राडे में 54,931.30 और 16,414.70 का स्तर छुआ।
बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई थी और निफ्टी 16300 के ऊपर खुला था। कारोबारी दिन के शुरुआती आधे भागे में बाजार हरे निशान में था।
लेकिन दिन के दूसरे हिस्से में बाजार अपनी सारी बढ़त गवांते हुए सपाट बंद हुआ।