मार्केट

Stock Market Live : बाजार में गिरावट का रुख, HDFC, SBI आदि शेयरों में एक्शन

सेंसेक्स 357 अंक निफ्टी 103 अंक निफ्टीबैंक 241 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (11.17am)

Share

stock market live bazar niche sensex nifty down

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज उतार-चढाव जारी है l 

सेंसेक्स 357 अंक निफ्टी 103 अंक निफ्टीबैंक 241 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (11.17am)

आज सुबह शेयर बाजार(9.19am)

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। 

Alert..! होली पर चूक गए मौक़ा..? पर अब नहीं छोड़े यह सुनहरा मौक़ा..!!!

सेंसेक्स 5.67 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 57367.87 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

वहीं निफ्टी 6.80 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 17159.80 के स्तर पर नजर आ रहा है l 

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (28 मार्च 2022)

पेट्रोल-डीजल के दाम में हफ्ते के पहले दिन और एक हफ्ते में छठी बार दाम बढ़ाए गए हैं। लगातार चौथे दिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 28 से 32 पैसे और डीजल के दाम में 33 सो 37 पैसे का इजाफा किया है।

दिल्ली के पेट्रोल पंप पर सोमवार को पेट्रोल की कीमत 90.41 रुपये प्रति लीटर पर पहंच गई, वहीं डीजल के दाम 90.77 रुपये हो गए हैं।

stock market live bazar niche sensex nifty down

इंटरनेशनल मार्केट (International Market) में कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) एक बार फिर से चढ़ रहे हैं।

Bharat Bandh:आज और कल भारत बंद,बैंकों की हड़ताल,साथ में ये सेवाएं होंगी बाधित

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) की वजह से कच्चे तेल की सप्लाई पर भारी असर पड़ा हैl 

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार(9.01am)

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत सपाट रही है।

सेंसेक्स 18.26 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 57380.46 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

वहीं निफ्टी 76 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 17077 के स्तर पर नजर आ रहा है

वैश्विक बाजारों का हालचाल (28 मार्च 2022) stock market live bazar niche sensex nifty down

हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशिया की कमजोर शुरूआत हुई है। SGX NIFTY सुस्त नजर आ रहा है।

DOW FUTURES पर चौथाई परसेंट का दबाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हुए थे l 

कच्चे तेल का उबाल ठंडा पड़ा । सप्लाई सुधरने की उम्मीद से कच्चे तेल का भाव 114 डॉलर के नीचे आया है।

उधर पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुई है। पिछले 3 दिनों में पेट्रोल के दाम एक रुपये 60 पैसे और डीजल के एक रुपये 70 पैसे बढ़े है l 

पिछले सप्ताह कैसा रहा था मार्केट का हालचाल (21 से 25 मार्च 2022) 

25 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में बाजार दायरे में कारोबार होता नजर आया और यह 2 हफ्ते की तेजी का क्रम तोड़ते हुए करीब 1 फीसदी नीचे बंद हुआ।

बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच एक बार फिर एफआईआई की बिकवाली देखने को मिल रही है जिसने बाजार पर दबाव बनाया है।

इसके अलावा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और चीन में कोरोना के नए वेरिएंट से मचे हाहाकार ने बाजार सेंटिमेंट पर असर डाला है।

25 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 501.73 अंक यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 57,362.2 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 134.05 अंक यानी 0.77 फीसदी की टूटकर 17,153 के स्तर पर बंद हुआ है।

अलग-अलग सेक्टर नजर डालें तो निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। निफ्टी मेटल इंडेक्स 5 फीसदी और ऑयल एंड गैस 3 फीसदी बढ़ा है।

वहीं दूसरी तरफ निफ्टी एफएमसीजी 3.4 फीसदी की गिरावट हुई । वहीं निफ्टी बैंक इंडेक्स 2.8 फीसदी टूटा l 

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।