Site icon Samaydhara

Stock Market Live-बाजार में तेजी का रुख

Stock Market Live News Updates In Hindi Gold Price Up,

Stock Market Live - बैंक शेयरों के दम पर बाजार में बढ़त

Stock Market Live Bullish Trend Continue

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 140 अंक निफ्टी 30 अंक बैंक निफ्टी 136 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

11 दिसंबर को भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई।

सेंसेक्स 128.67 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 69,947.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 4.10 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 20,9651.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

LUDLO, GLOSTER, CHEVIOT जैसी जूट कंपनियों के लिए अच्छी खबर है ।

अनाज की 100% पैकेजिंग और चीनी की 20% पैकेजिंग जूट बैग में जारी रहेगी ।

सरकार ने जूट ईयर 2023-24 तक मियाद बढ़ाई है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am

प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स 186.01 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 69,992.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 12.10 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 20,981.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Stock Market Live Bullish Trend Continue

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत, एशिया में मजबूती देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को बढ़त रही। S&P 500 इंडेक्स लगातार छठें हफ्ते तेजी के साथ इस साल के नए शिखर पर पहुंचा।

लगातार 6 दिनों की गिरावट के बाद क्रूड संभल है। भाव 2% से ज्यादा चढ़कर 76 डॉलर के करीब रहा है।

वहीं सोने पर दिखा दबाव, भाव 2000 डॉलर के करीब पहुंचा है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

08 दिसंबर को बढ़त के साथ बंद हुए । निफ्टी आज 20,950 के आसपास बंद हुआ ।

कारोबार के अंत में बीएसई 303.91 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 69,825.60 के स्तर पर बंद हुआ ।

वहीं, निफ्टी 68.25 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 20,969.40 के स्तर पर बंद हुआ ।

 

Stock Market Live Bullish Trend Continue

Exit mobile version