Site icon Samaydhara

Live Stock Market-नतीजों को बाजार का सलाम, सेंसेक्स करीब 1000 अंक ऊपर

Stock Market Live - Chunavi Natijo Ke Dam Par Bazar Me Jordar Uchhal , #india market news, #latest market updates, #stock market trading up, live india market, live market, share bazar uper, sharemarket news updates in hindi, stock market india news, india stock market, #market live, market updates in hindi, sensex nifty banknifty close up, share market, share market news, share market news updates in hindi, stock market india up,

सेंसेक्स 950 अंक निफ्टी 290 अंक बैंकनिफ्टी 917 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा...

Stock Market Live – Chunavi Natijo Ke Dam Par Bazar Me Jordar Uchhal 

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 950 अंक निफ्टी 290 अंक बैंकनिफ्टी 917 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l

कल के आये चार राज्यों के नतीजों ने बाजार में तेजी लाने का काम किया है l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

चुनाव नतीजों के बाद 04 दिसंबर को भारतीय इक्विटी बाजार शानदार बढ़त लेकर खुला। आज के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी रुकॉर्ड ऊंचाई पर खुले है।

Live Election Result : राजस्थान-छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में बीजेपी की बल्ले-बल्ले, तेलंगाना में कांग्रेस की बड़ी जीत

Live Election Result : राजस्थान-छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में बीजेपी की बल्ले-बल्ले, तेलंगाना में कांग्रेस की बड़ी जीत

09: 16 बजे के आसपास सेंसेक्स 914.8 अंक यानी 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ 68,393.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 280.45 अंक यानी 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ 20548.50 के स्तर पर नजर आ रहा था।

Stock Market Live – Chunavi Natijo Ke Dam Par Bazar Me Jordar Uchhal 

पेट्रोल-डीजल की कीमतें

शुक्रवार को कच्चे तेल के दाम में 2% तक की गिरावट देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड करीब 2.5% फिसलकर 79 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल चुका है।

Live Rajasthan Election Result- गहलोत नहीं बदल पाए रिवाज, बीजेपी के सर सजेगा ताज

जबकि, WTI क्रूड का बाव 74 डॉलर प्रति बैरल के बेहद करीब है। गुरुवार को OPEC+ देशों ने कच्चे तेल के उत्पादन में 22 लाख बैरल प्रति दिन कटौती करने का फैसला लिया है।

उसमें सऊदी अरब और रूस से करीब 13 लाख बैरल प्रति दिन की कटौती होगी।

मई 2022 के बाद सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी यानी बिटकॉइन 40,000 डॉलर के पार निकलने में कामयाब रहा ।

ब्याज दरों में कटौती के संकेत से रिबाउंड की उम्मीद और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स की ओर से बढ़ने डिमांड की वजह से बिटकॉइन में यह तेजी देखने को मिल रही है ।

Monday Motivation – सुख भी बहुत है,  परेशानियाँ भी बहुत है 

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

\nप्री-ओपनिंग सेंशन के दौरान बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स 1014.01 अंक यानी 1.52 फीसदी की बढ़त के साथ 68,489.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 318.80 अंक यानी 1.57 फीसदी की बढ़त के साथ 20596.50 के स्तर पर नजर आ रहा था।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

GIFT NIFTY में करीब 300 अंकों का जबरदस्त उछाल आया है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी रही थी ।

Stock Market Live – Chunavi Natijo Ke Dam Par Bazar Me Jordar Uchhal 

अमेरिकी फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल ने एक बयान में कहा है कि दरों में बढ़ोतरी करने से महंगाई पर ब्रेक लगाने में मदद मिली और सख्ती की रणनीति का असर देखने को मिला है।

Live Chhattisgarh Election Result-कांटे के मुकाबलें में बीजेपी आगे-कांग्रेस पीछे

उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2024 से अमेरिका में महंगाई दर 2.5% पर आ सकता है।

Exit mobile version