मार्केट

Record ऊँचाइयों से फिसला बाजार, बैंक सेक्टर में भारी बिकवाली

सेंसेक्स 70 अंक निफ्टी 20 अंक बैंकनिफ्टी 286 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l

Share

Stock-Market Live News Updates In Hindi Share-Market Fall From All Time High

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज काफी उतार चढ़ाव नजर आ रहा है इस समय बाजार नीचे गिरकर कारोबार कर रहा हैl

सेंसेक्स 70 अंक निफ्टी 20 अंक बैंकनिफ्टी 286 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

भारतीय रुपये की कमजोर शुरुआत हुई है। रुपया आज 7 पैसे कमजोर खुला। रुपया 83.44/$ के मुकाबले 83.51/$ पर खुला है

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार नये शिखर पर खुला, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला।

सेंसेक्स भी नये शिख पर खुला। हालांकि खुलते ही इंडेक्स में कुछ कमजोरी देखने को मिली।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

Global market-गिफ्ट निफ्टी से बाजार के लिए अच्छे संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार भी कल मजबूत होकर बंद हुए थे।

नैस्डैक न्यू लाइफ हाई पर पहुंच गया था। हलांकि एशियाई बाजार मिले-जुले दिख रहे हैं।

इधर मिडिल ईस्ट संकट बढ़ने से क्रूड में तेजी आई है और ये 87 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है।

अमेरिकी बाजार में चढ़ने वाले टेक शेयरों पर नजर डालें तो टेस्ला में 6 फीसदी, एप्पल में 3 फीसदी, माइक्रोसॉफ्ट में 2 फीसदी और अमेजन में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।

वहीं, NVIDIA,अल्फाबेट और मेटा में 1 फीसदी की तेजी आई थी।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल ( 1 जुलाई  2024)

भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस ने पिछले सत्र के नुकसान को मिटा दिया। 1 जुलाई को आईटी, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों के नेतृत्व में उच्च स्तर पर बंद हुए।

बाजार के अंत में सेंसेक्स 443.46 अंक या 0.56 प्रतिशत ऊपर 79,476.19 पर था।

निफ्टी 131.40 अंक या 0.55 प्रतिशत ऊपर 24,142 पर नजर आया। सपाट शुरुआत के बाद बाजार में मजबूती आई।

निफ्टी 24,150 को पार कर गया और बिजली, पीएसयू बैंक और रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टर्स में खरीदारी के कारण निफ्टी 24,174 के रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया।

निफ्टी के गेनर्स में टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और ग्रासिम इंडस्ट्रीज शामिल रहे।

जबकि लूजर्स में एनटीपीसी, आयशर मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, एसबीआई और अपोलो हॉस्पिटल शामिल रहे।

Stock-Market Live News Updates In Hindi Share-Market Fall From All Time High

सेक्टोरल इंडेक्स में, पावर, पीएसयू बैंक और रियल्टी को छोड़कर, अन्य सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।

आईटी इंडेक् लगभग दो प्रतिशत बढ़ा।बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली।

(इनपुट एजेंसी से भी)

समयधारा डेस्क