मार्केट

Stock Market Live – शेयर बाजार की तेजी पर आज लगा ब्रेक, रिलायंस में क्या है तेजी की वजह

सेंसेक्स 288 अंक निफ्टी 50 अंक बैंकनिफ्टी 615 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (10.30am)

Share

Stock-Market Live Share-Bazar-Me-Giravat-Ka-Rukh Reliance-UP  

मुंबई/नईं दिल्ली (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख है l 

बैंक सेक्टर ने बाजार में दबाव बनाया है l नए हाई को छूने के बाद बाजार में मुनाफावसूली साफ़ नजर आ रही है l 

इन सब के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर तेजी से भाग रहे है l जियो में रेट हाइक का फायदा इनको साफ़ मिलता हुआ दिख रहा है l 

बात करें इस समय बाजार की तो सेंसेक्स 288 अंक निफ्टी 50 अंक बैंकनिफ्टी 615 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (10.30am)l

 

आज सुबह 10 बजे के आस-पास सेंसेक्स 458.67 अंक या 0.57 प्रतिशत नीचे 79,591 पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी 109.20 अंक या 0.45 प्रतिशत ऊपर 24,193 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1637 शेयर बढ़े।

जबकि 1509 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 90 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

Stock-Market Live Share-Bazar-Me-Giravat-Ka-Rukh Reliance-UP  

आज सुबह शेयर बाजार : 

आज मार्केट की कमजोर शुरुआत देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी तीनों इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में खुले।

एचडीएफसी बैंक ने आज बाजार को नीचे खीचा। बाजार खुलने के समय इस स्टॉक में करीब 3 परसेंट तक की गिरावट देखने को मिलीl

तेल के दाम:  

क्रूड का भाव 3 महीनों की ऊंचाई पर पहुंच गया। ब्रेंट का भाव $87.60 तक पहुंचा। वहीं WTI का भाव $84 के पार निकला।

कीमतों में लगातार दूसरे महीने तेजी नजर आई। क्रूड के भाव 2 महीने में 7% तक चढ़े।

सोने चांदी के दाम: 

5 जुलाई को सोने के भाव में जारी गिरावट को ब्रेक लग गया। अगर कल के भाव से तुलना करें तो गोल्ड का रेट एक दिन में 700 रुपये तक महंगा हो गया है।

चेन्नई में 10 ग्राम गोल्ड का रेट 73,760 रुपये पर पहुंच गया है। देश के ज्यादातर शहरों में 10 ग्राम सोने का भाव 73,000 रुपये के पार कारोबार कर रहा है।

राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 73,250 रुपये पर और मुंबई में कीमत 73,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

एक किलोग्राम चांदी की कीमत 93,500 रुपये पर है। चांदी ने एक दिन में 2,000 रुपये की छलांग लगाई है।

कल कैसी रही थी बाजार की चाल : 

4 जुलाई को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

सेंसेक्स 62.87 अंक या 0.08 फीसदी बढ़कर 80,049.67 पर और निफ्टी 15.70 अंक या 0.06 फीसदी बढ़कर 24,302.20 पर बंद हुआ है।

कल करीब 1901 शेयरों में तेजी आई है।1550 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। वही, 62 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Stock-Market Live Share-Bazar-Me-Giravat-Ka-Rukh Reliance-UP  

निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, इंफोसिस और टाटा मोटर्स के नाम शामिल हैं।

जबकि निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, विप्रो, टेक महिंद्रा और अदाणी एंटरप्राइजेज रहे।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो आईटी और हेल्थकेयर इंडेक्सों में 1-1 फीसदी की तेजी आई है। जबकि ऑटो और रियल्टी में 0.5-0.5 फीसदी की तेजी आई है।

हालांकि, मीडिया इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट आई है। उधर बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6-0.6 फीसदी की तेजी आई है।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।