मार्केट

मामूली बढ़त के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत

सेंसेक्स 02 अंक निफ्टी 05 अंक बैंक निफ्टी 60 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l

Share

Stock-Market-live share-bazar-uper share-market-news-updates

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 02 अंक निफ्टी 05 अंक बैंकनिफ्टी 60 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) Stock-Market-live share-bazar-uper share-market-news-updates

06 जून को बाजार की शुरुआत सपाट हुआ है।

सेंसेक्स 30.98 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 62,756.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 5.00 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 18,588.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार को इसमें कमजोरी देखने को मिली।

निवेशक फिलहला सऊदी अरब की ओर से उत्पादन कटौती के फैसले के बाद डिमांड और सप्लाई आउटलुक पर नजर बनाए हुए हैं।

ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.34% गिरकर 76.45 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड फ्यूचर्स 0.40% गिरकर 71.86 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

सऊदी अरब से उत्पादन में कटौती जुलाई 2023 से की जाएगी।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार में मिली जुली शुरुआत देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स 85.42 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 62,702.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 25 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 18,618.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Stock-Market-live share-bazar-uper share-market-news-updates

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं। US FUTURES में फ्लैट कामकाज हो रहा है।

हालांकि कल अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे। उधर SGX NIFTY पर हल्का दबाव है।

लेकिन एशिया में निक्केई मजबूत है। दक्षिण कोरिया का बाजार आज बंद है।

कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए डाओ जोंस 200 अंक गिरकर बंद हुआ था।

नैस्डेक और S&P 500 इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए थे। S&P 500 कल सेशन के हाई से 0.40 फीसदी लुढ़का था।

बाजार को अगले कुछ महीनों में 1 लाख करोड़ डॉलर के बॉन्ड जारी होने की उम्मीद है।

उधर अमेरिका में दरों में बढ़ोतरी पर अनिश्चितता कायम है। बाजार को जून में दरों में बढ़ोतरी की आशंका है।

ऊंची महंगाई दर को देखते हुए दरें बढ़ सकती हैं। अप्रैल में महंगाई दर 4.9 फीसदी पर थी।

जॉब मार्केट के अच्छे आंकड़ों से भी दरें बढ़ने की आशंका है। अमेरिकी फेड की बैठक 13-14 जून को होनी है।

इस बीच मॉर्गन स्टेनली का बड़ा बयान आया है। इसमें कहा गया है कि अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट की आशंका है।

इस साल S&P 500 इंडेक्स 16 फीसदी गिर सकता है। इस साल कॉर्पोरेट की आय में भी गिरावट की आशंका है।

\nइस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। Stock-Market-live share-bazar-uper share-market-news-updates

SGX NIFTY 30.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 32,350.58 के आसपास दिख रहा है।

वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.01 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.39 फीसदी चढ़कर 16,780.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जबकि हैंगसेंग 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ 19,349.09 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 3,236.60 के स्तर पर दिख रहा है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल

5 जून को बाजार में शुरुआती तेजी के बाद ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली आई।

इसके बावजूद बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे हैं। FMCG और IT शेयरों में बिकवाली रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 240.36 अंक या 0.38 फीसदी बढ़कर 62787.47 पर और निफ्टी 59.70 अंक या 0.32 फीसदी बढ़कर 18593.80 पर बंद हुआ है।

आज लगभग 2113 शेयरों में तेजी रही। वहीं, 1438 शेयरों में गिरावट दिखी।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।