मार्केट

Stock Market Live बाजार में तूफानी तेजी, सोना हुआ सस्ता

सेंसेक्स 632 अंक निफ्टी 182 अंक बैंकनिफ्टी 433 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबारl.

Share

Stock Market Live Updates 

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स अंक निफ्टी अंक बैंक निफ्टी अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

सेंसेक्स 632 अंक निफ्टी 182 अंक बैंकनिफ्टी 433 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबारl 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

भारतीय बाजार 9 जनवरी को बढ़त के साथ खुले हैं। निफ्टी 21,650 के आसपास खुला है।

फिलहाल सेंसेक्स 472.38 अंक या 0.66 फीसदी की तेजी लेकर 71,827.60 पर और निफ्टी 149.00 अंक या 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 21,662 पर दिख रहा है।

लगभग 2172 शेयर बढ़त दिखा रहे हैं। वहीं, 263 शेयर गिरे हैं। जबकि 89 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया है।

सोने (#Gold) की कीमतें

सऊदी अरब के क्रूड के दाम घटाने के बाद डिमांड की चिंता हावी हो गई है।

क्रूड के भाव 3 फीसदी से ज्यादा गिरकर 76 डॉलर के करीब दिख रहे हैं। उधर डॉलर की मजबूती से सोना 3 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है।

सूत्रों के मुताबिक सोनी ग्रुप कॉर्प ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ अपनी भारतीय इकाई के विलय समझौते को रद्द करने की योजना बना रही है।

दो साल की जद्दोजहद और 10 अरब डॉलर की मीडिया दिग्गज कंपनी बनाने में होने वाली देरी को देखते हुए ये फैसला लिया जा रहा है।

जापानी समूह इस बात पर बने गतिरोध के कारण सौदे को रद्द करने पर विचार कर रहा है कि क्या ज़ी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुनित गोयनका,

जो इसके संस्थापक के बेटे भी हैं, विलय की गई इकाई का नेतृत्व करेंगे।

Stock Market Live Updates 

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। आज के कारोबारी सत्र में एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।

उधर भारत में गिफ्ट निफ्टी में भी 125 अंकों का उछाल देखने को मिला था। अमेरिकी बाजार कल मजबूत बंद हुए थे।

नैस्डैक 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ा था। टेक शेयरों में तेजी से मिला बाजार को सहारा मिला था।

आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। गिफ्टी निफ्टी 125 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

वहीं, निक्केई करीब 1.42 फीसदी बढ़त के साथ 33,858.63 के आसपास दिख रहा है।

स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.31 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। हालांकि ताइवान का बाजार 0.04 फीसदी कमजोरी दिखा रहा है।

जबकि हैंगसेंग 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 16,305.87 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं, कोस्पी में 0.32 फीसदी की मजबूती दिख रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 2,891.54 के स्तर पर दिख रहा है।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।