Stock Market Live – शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर

सेंसेक्स 263 अंक निफ्टी 82 अंक बैंकनिफ्टी 118 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l

Stock-Market-Live News Updates In Hindi,

Stock Market Live Updates 

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 263 अंक निफ्टी 82 अंक बैंकनिफ्टी 118 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

आज बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई।

सेंसेक्स 292.95 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 72,130.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

वहीं निफ्टी 47.15 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 21705.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

Stock Market Live – बाजार में सुपर तेजी, रिकॉर्ड स्तर पर बाजार

पेट्रोल-डीजल की कीमतें

अमेरिका में अनुमान से ज्यादा इन्वेंट्री बढ़ने से क्रूड पर दबाव बना है।

इसका भाव करीब एक फीसदी गिरकर 77 डॉलर के करीब नजर आ रहा है। वहीं सोने में रही हल्की बढ़त देखने को मिल रही है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

\nप्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली।

सेंसेक्स 328.28 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 72,142.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

वहीं निफ्टी 49.50 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 21708 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY सपाट कारोबार कर रहा है।

वहीं, निक्केई करीब 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 33,430.89 के आसपास दिख रहा है।

वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.12 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.11 फीसदी चढ़कर 17,561.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जबकि हैंगसेंग 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 16,627.87 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं, कोस्पी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 2,957.68 के स्तर पर दिख रहा है।

Stock Market Live Updates 

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों की पॉजिटिव शुरुआत हुई है।

गिफ्ट निफ्टी सपाट कारोबार कर रहा है। US फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है।

अमेरिकी बाजार कल कमजोर बंद हुए थे। नैस्डैक में लगातार पांचवे दिन गिरावट दर्ज हुई थी। ये 0.50 फीसदी से ज्यादा गिरा था।

आज बाजार पर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का असर भी देखने को मिलेगा। अमेरिका में जॉबलेस क्लेम 2.20 लाख से घटकर 2.02 लाख पर रहे हैं।

US के दिसंबर S&P ग्लोबल कंपोजिट PMI आंकड़ों पर नजर डालें तो महीने दर महीने आधार पर कंपोजिट PMI फाइनल 50.7 बढ़कर 50.9 पर रहा है।

कंपोजिट PMI के आंकड़े 51 के अनुमान से कम रहे हैं।

US के दिसंबर S&P ग्लोबल सर्विस PMI पर नजर डालें तो महीने दर महीने आधार पर सर्विस PMI फाइनल 50.8 बढ़कर 51.4 पर रहा है।

सर्विस PMI के आंकड़े 51.3 के अनुमान से कम रहे हैं।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल ( 4 जनवरी 2024)

दो दिनों के कंसोलीडेशन के बाद 4 जनवरी को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ ।

सेंसेक्स में 491 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। वहीं, निफ्टी 21,650 के ऊपर बंद हुआ ।

कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 490.97 अंक या 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 71,847.57 पर बंद हुआ ।

वहीं, निफ्टी 141.30 अंक या 0.66 फीसदी की तेजी लेकर 21,658.60 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2267 शेयर बढ़े।

Stock Market Live Updates 

(इनपुट मनीकंट्रोल से भी)

 

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।