Stock Market Live Updates In Hindi
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज मिलाजुला कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 71 अंक निफ्टी 22 अंक ऊपर चढ़कर बैंक निफ्टी 10 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
सेंसेक्स, निफ्टी में सपाट कारोबार हो रहा है। टीसीएस, आयशर मोटर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और सिप्ला निफ्टी निफ्टी के टॉप गेनर हैं,
जबकि ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और एम एंड एम निफ्टी के टॉप लूजरों में से हैं l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
कल की गिरावट के बाद आज भी बाजार की शुरुआत लाल निशान में ही हुई है।
फिलहाल सेंसेक्स 51.95 अंक यानी 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 72,725 के स्तर पर और
निफ्टी 11.85 अंक यानी 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 22,110.20 के आसपास दिख रहा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें
भारतीय रुपया 82.89 रुपए प्रति डॉलर के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 82.89 रुपए प्रति डॉलर पर खुला है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपन में बाजार ने आज सुस्ती के साथ शुरुआत की है। Stock Market Live Updates In Hindi
फिलहाल सेंसेक्स 180 अंक यानी 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 72,640 के आसपास दिख रहा है।
वहीं, निफ्टी 90.65 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 22,122.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल ( 27 फरवरी 2024)
26 फरवरी को, बीएसई सेंसेक्स 353 अंक गिरकर 72,790 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 91 अंक गिरकर 22,122 पर बंद हुआ था।
इसने डेली चार्ट पर एक स्मॉल बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। ये नए हाई के बाद आने वाली कमजोरी का संकेत है।
Stock Market Live Updates In Hindi