Stock Market Live-आज बाजार में जोरदार उठापटक

सेंसेक्स 36 अंक निफ्टी 17 अंक बैंकनिफ्टी 12 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l

सेंसेक्स 793 अंक निफ्टी 234 अंक बैंकनिफ्टी 422 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद.

stock-market-live-updates-in-hindi share-bazar-ki-khabren petrol-diesel-price-today

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज उतार-चढाव देखने को मिल रहा हैl

सेंसेक्स 36 अंक निफ्टी 17 अंक बैंकनिफ्टी 12 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

कैसीनो श्रृंखला डेल्टा कॉर्प को जुलाई 2017 से मार्च 2022 तक ब्याज और जुर्माने के साथ 11139.61 करोड़ रुपये की कथित कर देनदारी के भुगतान के लिए जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय, हैदराबाद से नोटिस मिली है।

ऐसा न करने पर कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

फिलहाल निफ्टी 25.75 अंक यानी 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 19640 के स्तर के आसपास दिख रहा है।

stock-market-live-updates-in-hindi share-bazar-ki-khabren petrol-diesel-price-today

जबकि सेंसेक्स 132.28 अंक यानी 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 65,876.87 के स्तर पर दिख रहा है।

आज नोएडा और गुरुग्राम में तेल की कीमतों में हल्का बदलाव देखने को मिला है।

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई में पेट्रोल 103.07 रुपये और डीजल 94.66 रुपये प्रति लीटर

भोपाल में पेट्रोल 108.29 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर

पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर l

stock-market-live-updates-in-hindi share-bazar-ki-khabren petrol-diesel-price-today

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार सपाट चाल के साथ कारोबार कर रहा है।

एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एसजेवीएन के शेयर एक्शन में दिख रहे हैं।

फिलहाल निफ्टी 3.95 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 19680 के आसपास दिख रहा है।

वहीं, सेंसेक्स 73.84 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 66,082.99 के स्तर पर दिख रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले से संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे है।

जापान का निक्केई 0.69 फीसदी की बढ़त दिखा है। वहीं गिफ्ट निफ्टी करीब 50 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा।

इससे सेंसेक्स-निफ्टी के भी बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद दिख रही है।

हालांकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में हल्की कमजोरी रही थी। वहीं क्रूड का भाव 94 डॉलर के करीब दिख रहा है।

दलाल स्ट्रीट पर आईपीओ का प्रवाह इस हप्ते भी मजबूत रहेगा।

stock-market-live-updates-in-hindi share-bazar-ki-khabren petrol-diesel-price-today

25 सितंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में 18 कंपनियों के 4095 करोड़ रुपये के आईपीओ खुलेंगे।

जिनमें चार मेनबोर्ड सेगमेंट में शामिल हैं। इसके अलावा 5 आईपीओ इश्यू पहले से ही खुले हुए हैं।

पोर्ट इंफ्रा और कार्गो हैंडलिंग सर्विस देने वाली कंपनी JSW Infrastructure का 2800 करोड़ का IPO आज खुलेगा।

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 113 से 119 रुपए के बीच है।

इसके अलावा फैसिलिटी मैनेजमेंट कंपनी अपडेटर सर्विसेस का भी 640 करोड़ रुपये का आईपीओ इश्यू आज ही खुलेगा इसका प्राइस बैंड 280 से 300 रुपये है।

पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 22 सितंबर को, बीएसई सेंसेक्स 221 अंक गिरकर 66,009 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 68 अंक गिरकर 19674 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने अपर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था जो ऊपरी स्तरों से आई बिक्री का संकेत हैl

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।