Stock Market Live Updates In Hindi ShareBazar-Record Unchai Par
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 356 अंक निफ्टी 109 अंक बैंकनिफ्टी 136 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
आज कारोबार की शुरुआत फ्रेश रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुई है।
सेंसेक्स 383.63 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 71,822.39 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 109.10 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 21,565.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Highlights RSAvsIND 2nd ODI – अफ्रीका ने वापसी करते हुए भारत को दी करारी शिकस्त
पेट्रोल-डीजल की कीमतें
कच्चा तेल एक दिन में करीब 2% चढ़ा है। लगातार ब्रेंट दूसरे दिन $79 के पार निकला है।
वहीं WTI में भी $74 के ऊपर कारोबार कर रहा है। US की इन्वेंटरी बढ़ने के बाद भी कीमतों में तेजी आई है।
लाल सागर में हूती विद्रोहियों के हमले से कच्चे तेल के भाव चढ़े है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am) Stock Market Live Updates In Hindi ShareBazar-Record Unchai Par
बेंचमार्क इंडेक्स प्री-ओपनिंग सेशन में बढ़त दिखा रहे है।
सेंसेक्स 186.46 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 71,623.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 103.50 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 21,556.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
ग्लोबल मार्केट से शानदार संकेत मिल रहा है। एशिया की जोरदार शुरूआत हुई है।
GIFT NIFTY भी करीब आधा परसेंट उछलकर 21600 के ऊपर निकला है।
अमेरिकी बाजारों का भी जोश हाई पर है। कल डाओ में लगातार 9वें दिन तेजी दिखी।
S&P500 इंडेक्स LIFE HIGH से महज एक परसेंट दूर है । इस बीच IT सेक्टर पर आज बाजार की नजर होगी ।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
19 दिसंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी 21450 के स्तर पर बंद हुआ।
Stock Market Live Updates In Hindi ShareBazar-Record Unchai Par
कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 122.10 अंक या 0.17 फीसदी की तेजी लेकर 71,437.19 पर बंद हुआ ।
वहीं, निफ्टी 34.40 अंक या 0.16 फीसदी बढ़कर 21,453.10 पर बंद हुआ ।
लगभग 1833 शेयर बढ़े । 1797 शेयर गिरे हैं। जबकि 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।