Stock Market Live – बाजार में जोरदार गिरावट

सेंसेक्स 485 अंक निफ्टी 140 अंक बैंकनिफ्टी 297 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l

सेंसेक्स 793 अंक निफ्टी 234 अंक बैंकनिफ्टी 422 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद.

Stock Market Live Updates In Hindi sharemarket down 

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 485 अंक निफ्टी 140 अंक बैंकनिफ्टी 297 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

20 सितंबर को भारतीय बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई और निफ्टी 20,000 के नीचे खुला।

सेंसेक्स 500.85 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 67,095.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 152.55 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 20,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें

कच्चे तेल के दाम में उबाल जारी है। ये अभी भी 10-महीने के शिखर के करीब है।

आज ब्रेंट क्रूड का भाव 94 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड का भाव 91 डॉलर प्रति बैरल के पर नजर आया।

 अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज हल्का उतार देखने को मिला।

इसके असर भारत में तेल की कीमतों पर उतना देखने को नहीं मिला है। WTI क्रूड जहां 91.49 डॉलर प्रति बैरल है,

वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 94.29 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। BPCL, Indian Oil और HPCL की ओर से पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी गई हैं।

देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 20 सितंबर को पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। आ

ज नोएडा और गुरुग्राम में तेल की कीमतों में हल्का बदलाव देखने को मिला है।

महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.27 प्रति लीटर है।

मध्य प्रदेश में पेट्रोल 108.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.90 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

झारखंड में पेट्रोल 99.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.65 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 96.57 और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर से कम होकर 89.66 प्रति लीटर पर बिक रहा है।

गुजरात में पेट्रोल 96.64 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 92.38 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

Stock Market Live Updates In Hindi sharemarket down 

राजस्थान में पेट्रोल 108.51 रुपए प्रति लीटर और डीजल 11 पैसे की गिरावट के बाद 93.72 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही हैं।

सेंसेक्स 594.82 अंक यानी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 67,002.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 362.10 अंक यानी 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 19,771.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे है। एशिया में नरमी है। गिफ्टी निफ्टी भी नीचे कारोबार कर रहा है।

आज फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले अमेरिकी बाजारों पर भी हल्का दबाव दिखा। वहीं क्रूड 94 डॉलर के ऊपर टिका है।

Stock Market Live Updates In Hindi sharemarket down 

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

18 सितंबर को बाजार में कमजोरी देखने को मिली है। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में निफ्टी आज 20150 के नीचे बंद हुआ है।

आज के कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 241.79 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 67596.84 पर बंद हुआ है।

जबकि निफ्टी 59 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 20133.30 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज लगभग 1641 शेयर बढ़त लेकर बंद हुए हैं। जबकि 2005 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, 167 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।