Share Market Live-उतार-चढाव के बीच बाजार में मामूली तेजी

सेंसेक्स 131 अंक निफ्टी 37 अंक बैंक निफ्टी 06 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.19am)

Stock Market India Live Updates In Hindi Budget2025 Union Budget,

stock-market live-updates  share-market-news market-volatile 

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 131 अंक निफ्टी 37 अंक बैंक निफ्टी 06 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.19am)

 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज यानी 12 जून को बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।

सेंसेक्स 124.44 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 62,750.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 28.35 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 18,591.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 

stock-market live-updates  share-market-news market-volatile 

पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price Today)

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में आज फिर एक बार गिरावट दिख रही है।

WTI क्रूड ऑयल की कीमत आज 0.29 डॉलर गिरकर 69.88 डॉलर प्रति बैरल पर बिक कर रहा है।

इसके अलावा ब्रेंट क्रूड 0.35 डॉलर की गिरावट के साथ 74.44 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है।  

देशभर में राज्य स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दामों में किसी तरह का बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।

हालांकि, महाराष्ट्र, यूपी और पंजाब में तेल की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली है।

महाराष्ट्र में पेट्रोल 89 और डीजल 84 पैसे, पंजाब में पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 28 पैसे सस्ता और उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल 11 पैसे सस्ता हुआ है।

इसके अलावा झारखंड और केरल में पेट्रोल-डीजल के दाम में बेहद मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में कमजोरी के साथ शुरुआत की है। 

सेंसेक्स 67.02 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 62,558.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 100.10 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 18,463.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे है। एशिया में मिलाजुला कामकाज हो रहा है। SGX NIFTY में 75 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है।

कल शुरु होने वाले फेड बैठक से पहले आज अमेरिकी FUTURES हरे निशान में है। शुक्रवार को US मार्केट चढ़कर बंद हुए थे ।

stock-market live-updates  share-market-news market-volatile 

पिछले हफ्ते कैसे रही थी बाजार की चाल 

भारतीय बाजार में 09 जून को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 223.01 अंक या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 62625.63 पर और

निफ्टी 71.10 अंक या 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 18563.40 पर बंद हुआ।

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।