मार्केट

Stock Market Live – WC में हार से निवेशक भी दुखी, गिरावट के साथ शेयर बाजार में कारोबार

सेंसेक्स 121 अंक निफ्टी 23 अंक बैंक निफ्टी 92 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार.

Share

Stock Market Live Updates

मुंबई (समयधारा): Stock Market Live – WC में हार से निवेशक भी दुखी, गिरावट के साथ शेयर बाजार में कारोबार l

सेंसेक्स 121 अंक निफ्टी 23 अंक बैंक निफ्टी 92 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत आज सपाट हुई है। सेंसेक्स 23.31 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 65,808.96 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

OH Ho..! इंडिया को हरा ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप पर जमाया 6ठी बार कब्जा – WorldCup Final

वहीं निफ्टी 1.00 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 19,730 .70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कच्चे तेल में गिरावट पर ब्रेक लगा है। शुक्रवार को 4% से ज्यादा की उछालआई और भाव 81 डॉलर के करीब पहुंच गया। उधर सोना में फ्लैट कामकाज हो रहा है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार की चाल सपाट नजर आ रही है। सेंसेक्स 28.68 अंक यानी 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 65,766.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 39.10 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 19,692.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

संस्थागत निवेशकों की ओर से शुक्रवार को कैश मार्केट में बिकवाली देखने को मिली।

लगातार दो दिन की खरीदारी के बाद शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 477.76 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 565.48 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे है। ज्यादातर एशियाई बाजार ऊपर कारोबार कर रहा है।

गिफ्ट निफ्टी और डाओ फ्यूचर फ्लैट नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी मामूली बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में सेंसेक्स-निफ्टी 17 नवंबर को लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी 19,750 के नीचे बंद हुआ ।

कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 187.75 अंक या 0.28 फीसदी टूटकर 65,794.73 पर और निफ्टी 33.40 अंक या 0.17 फीसदी गिरकर 19,731.80 पर बंद हुआ।

लगभग 1926 शेयर बढ़े। वहीं, 1654 शेयर गिरे। जबकि, 138 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Stock Market Live Updates

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।