breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

कोरोना कहर : बाजार में फिर भारी गिरावट,कई शेयरों के दाम आधे से भी कम(10.00am)

इस समय सेंसेक्स 1776 अंक निफ्टी 520 अंक व बैंक निफ्टी 1980 अंक नीचे कारोबार कर रहा है l  

stock-market-me-jordar-giravat sensex-nifty-banknifty-niche
मुंबई (समयधारा) : कल की बड़ी गिरावट के बाद आज भी शेयर बाजार में गिरावट का रुख है l 
देश में एक ही दिन बढ़ते कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के वजह से भारतीय शेयर बाजारों में जोरदार पिटाई हो रही है l
वही ग्लोबल सेल ऑफ ने बाजार की गिरावट की आग में घी डालने का काम किया l  
इस समय सेंसेक्स 1776 अंक निफ्टी 520 अंक व बैंक निफ्टी 1980 अंक नीचे कारोबार कर रहा है l 
आज सुबह जब भारतीय बाजार खुले थे तब से कल की अमेरिकी बाजारों की गिरावट का दबाव भारतीय बाजारों में साफ़ नजर आ रहा है l 
में कोरोना का कोहराम जारी है। कल के कारोबार में US डाओ ने इंट्राडे में 2300 अंकों का गोता खाया।
कल पिछले 7 दिनों में तीसरी बार ट्रेडिंग हॉल्ट हुई। NYSE में फ्लोर ट्रेडिंग रोक दी गई।
फिलहाल सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग की जाएगी। एशियाई बाजार भी फिसल गए हैं। SGX NIFTY 380 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।
stock-market-me-jordar-giravat sensex-nifty-banknifty-niche
आज सुबह 9.25am बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 1800 अंक
यानि 6.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 27,075 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 525 अंक
यानि 6.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,945 के आसपास कारोबार कर रहा है।
इससे पहले, कल 
कोरोना के खौफ से शेयर मार्केट में फिर भारी-भरकम गिरावट,सेंसेक्स ने तोड़ा 30,000 का स्तर l 
सेंसेक्स में 1710 अंकों निफ्टी में 426 अंको व बैंकनिफ्टी में 1575 अंको की जोरदार गिरावट l
इंडसइंड बैंक, वोडाफोन-आईडिया, भारती इन्फ्राटेल, कोटक महिंद्रा बैंक में जोरदार पिटाई l 
भारतीय बाजार आज 3 साल के निचले स्तर पर बंद हुए है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (SENSEX) आज 1709.58 अंक यानी 5.59 फीसदी टूटकर 28,869.51 के स्तर पर बंद हुआ है l
BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली हावी हुई है।  सेंसेक्स 10 मार्च 2017 के बाद 29,000 के नीचे फिसल गया है।
stock-market-me-jordar-giravat sensex-nifty-banknifty-niche
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 425.55 अंक
यानी 4.75 फीसदी टूटकर 8,541.50 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 25 जनवरी 2017 के बाद 8500 के नीचे बंद हुआ है।
बीएसई का मिडकैप (MIDCAP) इंडेक्स 755 प्वाइंट गिरकर 12,595 पर बंद हुआ।
वहीं बैंक निफ्टी(BANK NIFTY) 1575 प्वाइंट गिरकर 20,580 पर बंद हुआ।
SC से राहत नहीं मिलने पर टेलीकॉम शेयर बिखरे हैं। consumer durable, psu, realty आज सभी पिटे हैं।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button