मार्केट

शेयर मार्केट में मामूली गिरावट के साथ हो रहा है कारोबार(11.30am)

सेंसेक्स 30 अंक निफ्टी 11 अंक बैंकनिफ्टी 80 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहे है l

Share

stock market me mamuli giravat sensex nifty niche

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में मिला जुला रुख है l 

सेंसेक्स 30 अंक निफ्टी 11 अंक बैंकनिफ्टी 80 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहे है l 

इससे पहले आज सुबह 9.20 am पर शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है।

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 46.4  अंक यनी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 58,203.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18.55  अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 17,334.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिलियें भारत की 10 सबसे अमीर महिलाओं से

प्री ओपनिंग शेयर बाजार 

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग में भारतीय बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 31 अंक यनी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 58263.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 49.50 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 17309.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

डॉलर में मजबूती से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा। 

COMEX GOLD का भाव 1800 डॉलर के नीचे है।

Saree draping styles: इस फेस्टिव सीजन दीपिका पादुकोण के इस प्लेटिड साड़ी लुक को करें फॉलो और बन जाए स्टाइल आइकन

उधर, अमेरिका में आउटपुट घटने से क्रूड कीमतों में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है और ब्रेंट 72 डॉलर के पार निकला है।

ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहे है।  एशियाई बाजारों पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है। 

SGX NIFTY चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है और DOW FUTURES 60 POINTS फिसला है।  

stock market me mamuli giravat sensex nifty niche

कल DOW और S&P 500 में लगातार तीसरे दिन गिरावट दिखी है।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।