मार्केट

बैंक निफ्टी की ऊँची छलांग, 519 अंक ऊपर, शेयर बाजार में तेजी

सेंसेक्स 77 अंक निफ्टी 51 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए, शेयर बाजारों में जोश-निवेशकों ने की जमकर खरीदारी

Share

stock market news updates in hindi bank nifty up sensex nifty up 

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी दर्ज की गयी l 

सेंसेक्स 77 अंक निफ्टी 51 अंक बैंक निफ्टी 519 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए l 

हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी तेजी के बाद कुछ कमजोरी नजर आई l पर बैंकनिफ्टी ने बाजार को नईं ऊंचाइयों पर पहुंचाया l 

आज के कारोबार में ऑटो, रियल्टी, बैंकिंग, पावर, मेटल , कैपिटल गुड्स सभी शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में खरीदारी हावी रही।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 76.72 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 60,135.78 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 50.75 अंक यानी 0.28 फीसदी की मजबूती के साथ 17,945.95 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले, 

देश के शेयर बाजार में तेजी(stock market news updates in hindi bank nifty up sensex nifty up ) का रुख हैl 

सेंसेक्स 181 अंक निफ्टी 71 अंक बैंकनिफ्टी 388 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (10.15am)

ग्रीन एनर्जी में RELIANCE ने  बड़ा निवेश किया है। दुनिया की बड़ी सोलर सेल मैन्युफैक्चरर REC सोलर होल्डिंग्स को 77 करोड़ डॉलर से ज्यादा में खरीदा है।

RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा -अधिग्रहण से ग्रोथ को सही दिशा मिलेगी। इस दशक में 100 GW क्लीन एनर्जी हासिल करने का  लक्ष्य है।

आज सुबह शेयर बाजार : 

बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेसेंक्स 113.86 अंक टूटकर 59,987.28 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

stock market news updates in hindi bank nifty up sensex nifty up 

वहीं निफ्टी 23.15 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 17,872.05 के स्तर पर नजर आ रहा है।

पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol Diesel Price)

 आज हफ्ते के पहले दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल का रेट 104 रुपये के पार पहुंच चुका है।

डीजल भी कई शहरों में 100 रुपये के पार पहुंच चुका है। तेल कंपनियों ने आज डीजल और पेट्रोल दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

डीजल के दाम में 35 पैसे तक बढ़े हैं। पेट्रोल की कीमतें भी 37 पैसे तक बढ़ी हैं। nifty at all time high stock market trading up

दिल्ली में आज पेट्रोल 104.44 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार 

प्री-ओपनिंग में बाजार की बढ़त पर शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 410.59 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 60,469.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 69.80 अंक यानी 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 17,965 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों के संकेत 

हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया में NIKKEI एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा है।

SGX NIFTY और DOW FUTURES पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। 

अनुमान से कमजोर जॉब डेटा के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे ।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।