Stock Market News Updates In Hindi Market Close At Record High
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार आज रिकॉर्ड बढ़त के साथ बंद हुआ l
15 नवंबर को बाजार ने तेजी का हैट्रिक लगाया है और सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स 970 अंक निफ्टी 275 अंक बैंक निफ्टी 411 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ..
आज के कारोबार में IT, मेटल, PSU बैंकों में खरीदारी रही जबकि एनर्जी, PSE, बैंकिंग इंडेक्स बढ़त पर लेकर बंद होने में कामयाब रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 969.55 अंक यानी 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 71,483.75 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 273.95 अंक यानी 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ 21456.65 के स्तर पर बंद हुआ।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
15 दिसंबर को बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।
सेंसेक्स 268.91 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 70,796.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Stock Market News Updates In Hindi Market Close At Record High
वहीं निफ्टी 95.60 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 21278.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें
डॉलर में कमजोरी और 2024 की ग्रोथ आउटलुक की वजह से डिमांड में तेजी की उम्मीद के बीच कच्चे तेल के दाम में करीब 3% की तेजी दिखी।
WTI क्रूड ऑयल का भाव करीब 3% बढ़कर 71 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 3% चढ़कर 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली।
सेंसेक्स 188.72 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 70,661.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 21.10 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 21203.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख की वजह से 14 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजारों में तेजी आई।
Stock Market News Updates In Hindi Market Close At Record High
जहां सेंसेक्स 929 अंक बढ़कर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 21200 के स्तर के करीब पहुंच गया।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 929.60 अंक या 1.34 फीसदी बढ़कर 70514.20 पर बंद हुआ।
वहीं, निफ्टी 256.40 अंक या 1.23 फीसदी चढ़कर 21,182.70 पर बंद हुआ।