Stock Market-शेयर बाजार में आज जोरदार गिरावट का माहौल रहा

सेंसेक्स 668 अंक निफ्टी 184 अंक बैंकनिफ्टी 641 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l

अमेरिकी बाजार ने किया बेडा गर्क,बाजार में जोरदार गिरावट,सोना-चांदी भी नीचे

Stock Market News Updates In Hindi Market Close Down

 मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज जोरदार गिरावट का माहौल रहा l

सेंसेक्स 668 अंक निफ्टी 184 अंक बैंकनिफ्टी 641 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l 

भारतीय बेंचमार्क सूचकांक 29 मई को लगातार चौथे सत्र में नकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ है। निफ्टी आज 22,700 के आसपास घूमता रहा।

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 667.55 अंक या 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,502.90 पर

और निफ्टी 183.50 अंक या 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,704.70 पर बंद हुआ।

आज करीब 1473 शेयरों में तेजी रही। वहीं, 1871 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

जबकि 90 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं। Stock Market News Updates In Hindi Market Close Down

आज सुबह शेयर बाजार (9.36am)

भारतीय बाजारों ने आज गिरावट के साथ आगाज़ किया है।

9.35 बजे के आसपास निफ्टी 84.70 अंक यानी 0.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 22800 के आसपास कारोबार कर रहा था।

जबकि, सेंसेक्स 250.64 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 74,927.39 के स्तर पर नजर आ रहा था।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। फिलहाल सेंसेक्स 336.60 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 74,833.85 के स्तर पर और,

 निफ्टी 125.40 अंक यानी 0.55 फीसदी की कमजोरी के साथ 22760 के आसपास दिख रहा है।

Stock Market News Updates In Hindi Market Close Down

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

गिफ्ट निफ्टी आज बाजार की कमजोर ओपनिंग के संकेत दे रहा है। गिफ्टी निफ्टी करीब 100 अंक नीचे कारोबार कर रहा है।

इधर एशियाई बाजारों में भी दबाव है। हालांकि कल अमेरिकी बाजारों में टेक शेयरों का जलवा देखने को मिला था

जिसके चलते नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। लेकिन डॉओ जोन्स 200 अंक से ज्यादा टूटा था।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (मई 2024)

विदेशी संस्थागत निवेशक 28 मई को नेट बॉयर रहे और उन्होंने भारतीय इक्विटी मार्केट में 65.57 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी अपनी खरीदारी जारी रखी और उन्होंने भी 28 मई के दिन 3,231.67 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी

कल फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला था। सबसे ज्यादा तेजी फार्मा, FMCG इंडेक्स में रही।

वहीं मेटल, इंफ्रा शेयरों पर प्रेशर नजर आया था। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली रही ।

Stock Market News Updates In Hindi Market Close Down

रियल्टी, PSE और एनर्जी शेयरों में भी दबाव देखने को मिला । कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 220 अंक गिरकर 75,171 पर बंद हुआ था।

वहीं, निफ्टी 44 अंक गिरकर 22,888 पर बंद हुआ था। निफ्टी बैंक 140 अंक गिरकर 49,142 पर बंद हुआ था। वहीं, मिडकैप 467 अंक गिरकर 52,295 पर बंद हुआ था।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।