देश के शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स 77 निफ्टी 13 अंक ऊपर
बैंक निफ्टी 97 अंक नीचे गिरकर बंद, अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार गिरावट
stock market news updates in hindi market close high
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में उठापठक के बीच आज तेजी का रुख रहा l शुरूआती गिरावट के बाद आज बाजार तेजी के साथ बंद हुआ l
सेंसेक्स 77 निफ्टी 13 अंक ऊपर बैंक निफ्टी 97 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
अडानी ग्रुप के शेयरों में आज जबरदस्त गिरावट रही l
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयर वालों प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 76.77 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 52,551.53 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं NSE का 50 शेयर वालों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12.50 अंक यानी 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 15,811.85 के स्तर पर बंद हुआ है।
stock market news updates in hindi market close high
डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखने को मिली है और रुपया आज 20 पैसे कमजोर होकर बंद हुआ है।
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 73.27 के पर बंद हुआ है। हालांकि रुपये की शुरुआत भी आज कमजोरी के साथ हुई थी।
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसे कमजोरी के साथ 73.07 के मुकाबले 73.20 के स्तर पर खुला था।
आज सुबह शेयर बाजार (9.20am)
बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। (stock market news updates in hindi market close high)
सेंसेक्स 122.77 अंक यानी 0.23 फीसदी टूटकर 52,351.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी49.75 अंक नीचे15,749.60 के स्तर पर नजर आ रहा है। प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली-जुली शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स 143.62 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 52618.38 केस्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 23.00 अंक नीचे 15776.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
हफ्ते के पहले दिन विदेशी संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया में निक्केई करीब चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है।
चीन, ताइवान, हांगकांग के बाजार बंद है। SGX NIFTY और DOW FUTURES पर भी दबाव देखने को मिल रहा है।
S&P 500 शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था।