मार्केट

शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स निफ्टी बैंक निफ्टी ऊपर

सेंसेक्स 58 अंक निफ्टी 18 अंक बैंकनिफ्टी 4 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.46am) l

Share

stock market news updates in hindi market uper

 मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l 

सेंसेक्स 58 अंक निफ्टी 18 अंक बैंकनिफ्टी 4 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.46am) l  

रिलायंस ने मुंबई को  दिवाली गिफ्ट दिया। जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में ड्राइव इन थियेटर की शुरुआत होगी।

5 नवंबर से अपनी कार में बैठकर फिल्म देखने का  लुत्फ उठाइये।

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 187.28  अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 60325.74 के स्तर पर नजर आ रहा है।

NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स वहीं निफ्टी 72.80 अंक यानी 0.41 फीसदी की मजबूत के साथ 18002.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें : आज धनतेरस के दिन भी आम लोगों को राहत नहीं मिली है।

हफ्ते के दूसरे दिन पेट्रोल की कीमतों में तेजी आई। वहीं, डीजल के दाम स्थिर रहे।

डीजल कई शहरों में 110 रुपये के पार और पेट्रोल 121 के पार पहुंच चुका है। आज पेट्रोल के 35 पैसे तक दाम बढ़े हैं।

दिल्ली में आज पेट्रोल 110 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। वहीं, डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

stock market news updates in hindi market uper

प्री ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 363.28 अंक यानी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 60501.74 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 54.30 अंक यानी 0.30 फीसदी की मजबूत के साथ 17984.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है

लेकिन SGX NIFTY में चौथाई परसेंट की तेजी देखने को मिल रहा है।

अमेरिकी बाजार कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए थे। आज Fed बैठक से पहले dow futures में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।