शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद, सेंसेक्स 186 व निफ्टी 56 अंक ऊपर बंद

stock-market-news-updates-in-hindi-share-bajar-close-high-sensex-nifty-up
मुंबई, (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज एक बार फिर तेजी का माहौल रहा l
बाजार के अंत में सेंसेक्स 186 अंक व निफ्टी 56 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l वही बैंक निफ्टी में भी शानदार तेजी देखी गयी l
अंत में बैंक निफ्टी सरकारी बैंकों में जोरदार तेजी के चलते 244 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
आज एनर्जी और इंफ्रा शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली।
रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक जैसे हेवीवेट्स में आई बढ़त से बाजार को सहारा मिला।
PSU बैंकों में लगातार तीसरे दिन भी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.88% की बढ़त पर बंद हुआ है।
वहीं निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.65% की ऊछाल पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी और मेटल शेयरों को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए है।
निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.68% ,एफएमसीजी इंडेक्स 0.62% और मेटल इंडेक्स 0.85% की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
आज सुबह 9.20am पर सेंसेक्स 92 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 40,376.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 20.00 फीसदी यानि 0.17 फीसदी 11,904.50 के आसपास कारोबार कर रहा है।
बाजार की शुरुआत आज हरे निशान में हुई है। सेंसेक्स 40,300 के पार कारोबार कर रहा है,
तो वहीं निफ्टी में एक चौथाई फीसदी तक की तेजी देखऩे को मिल रही है।
मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.01 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.18 फीसदी की खरीदारी देखने को मिल रही है।
stock-market-news-updates-in-hindi-share-bajar-close-high-sensex-nifty-up