Stock Market News Updates In Hindi Share Bazar ki khabre
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l वही देश के कुछ चुनिंदा शहरों में पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी l
सेंसेक्स 554 अंक निफ्टी 155 अंक बैंकनिफ्टी 172 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में खरीदारी है। वहीं,निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
जबकि बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में बढ़त नजर आ रही है।
मोरबी हादसा में अब तक 143 लोगों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार ने आज जोरदार शुरुआत की है। अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।
इस तेजी में बाजार का फोकस L&T,एयरटेल, वेदांता और मारुति सुजुकी पर दिख रहा है।
फिलहाल सेंसेक्स 460.4 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 60,420.25 के स्तर पर दिख रहा है।
वहीं, निफ्टी 143 अंक यानी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 17930 के आसपास दिख रहा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (31 अक्टूबर 2022)
आज पेट्रोल और डीजल के रेट देश के 4 महानगरों में नहीं बदलें हैं। हालांकि, देश के कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट बदलाव जरूर हुआ है।
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक यूपी के नोएडा में पेट्रोल 0.36 रुपये बढ़कर 97.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.32 रुपये महंगा होकर 90.14 रुपये पर आ गया है।
Stock Market News Updates In Hindi Share Bazar ki khabre
लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 0.1 रुपये बढ़कर 96.58 रुपये और डीजल 1 पैसा महंगा होकर 89.77 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की है।
फिलहाल सेंसेक्स 107.8 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 60000 के पार दिख रहा है।
वहीं निफ्टी करीब 50 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 17786 के आसपास दिख रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (31 अक्टूबर 2022)
भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल बाजारों से शानदार संकेत मिल रहे हैं। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है।
SGX निफ्टी 170 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है। उधर शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी शानदार तेजी रही थी।
डाओ जोंस 800 अंकों से ज्यादा उछला था। डाओ 2.50 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 32861 के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं, S&P करीब 2.50 फीसदी की तेजी के साथ 3901 पर बंद हुआ था। जबकि नैस्डेक करीब 3 फीसदी चढ़कर 11102 पर बंद हुआ था।
Stock Market News Updates In Hindi Share Bazar ki khabre
13 अक्टूबर के निचले स्तरों से डाओ जोंस में करीब 15 फीसदी, नैस्डेक में 9.6 फीसदी और S&P 500 इंडेक्स में 11.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (28 अक्टूबर 2022)
28 अक्टूबर को बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली थी।
आखिरी कारोबारी घंटे में आई खरीदारी के दम पर 28 अक्टूबर को बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा था।
ऑटो, ऑयल एंड गैस शेयरों और एचडीएफसी ट्विन्स से बाजार को सपोर्ट मिला था।
Sensex 200 अंकों की बढ़त के साथ 59960 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 50 अंक की तेजी के साथ 17787 के स्तर पर बंद हुआ था।
निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया था। दिग्गजों के विपरीत छोटे-मझोले शेयर पिछले कारोबारी दिन दबाव में नजर आए थे।
निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे। वोलैटिलिटी में गिरावट से भी बुल्स के लिए माहौल सुधरता दिखा था।
फीयर इंडेक्स इंडिया विक्स 4 फीसदी की गिरावट के साथ 15.92 के स्तर पर आता दिखा था।