stock market news updates in hindi share market ki khabre
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज तेजी का माहौल है l
सेंसेक्स 107 निफ्टी 34 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार, वही बैंक निफ्टी में हल्का सा दबाव देखने को मिल रहा है l
पॉवरग्रिड, श्री सीमेंट, महिंद्रा & महिंद्रा आदि शेयरों में तेजी का माहौल है l
वही डॉक्टर रेड्डी लैब, कोटक महिंद्रा, टाइटन आदि शेयरों में गिरावट का दौर जारी है l टॉप 5 गिरने वाले शेयरों में बैंक के 3 शेयर है l
आज सुबह शेयर बाजार
सुबह करीब 9.20am पर शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है।
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 150.42 अंक यानी0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 54,676.35 के स्तर पर नजर आ रहा है ।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 42.50 अंक यानी 0.26 फीसदी बढ़कर 16,324.75 के स्तर पर नजर आ रहा है।
आज HIT ओपन अप थीम रह सकती है। महाराष्ट्र में लॉकडाउन से होटल-रेस्टोरेंट और मॉल को बड़ी राहत मिली है।
15 अगस्त से रात 10 बजे तक 50% क्षमता के साथ खोलने की इजाजत मिली है ।
stock market news updates in hindi share market ki khabre
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत मिली-जुली शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 176.28 अंक यानी0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 54702.21 के स्तर पर नजर आ रहा है ।
वहीं निफ्टी 30.80 अंक यानी 0.19 फीसदी टूटकर 16251.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक शेयर बाजार
ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे है। अमेरिका में डाओ जोन्स और S&P 500 इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड लगाया।
एशियाई बाजारों की मिलीजुली शुरुआत हुई है। SGX Nifty में बढ़त पर कारोबार हो रहा है।