stock market news updates in hindi sharebazar niche girkar band hue
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार आज संवत 2077 के अंतिम दिन लाल निशान पर बंद हुएl
सेंसेक्स 257 अंक निफ्टी 60 अंक बैंकनिफ्टी 536 अंक नीचे गिरकर बंद हुएl
आज के बाजार में SunPharma, IndusindBank, Bharti Airtel, Kotak Mahindra, ICICI Bank आदि शेयरों में गिरावट के साथ बंद हुएl
वही Larsen, Grasim, UPL, Ultratech Cement, Asian Paints आदि शेयरों में तेजी के साथ बंद हुए l
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 257.14 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 59,771.92 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 59.75 अंक यानी 0.33 फीसदी टूटकर 17,829.20 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले,
देश के शेयर बाजार आज मजबूती के साथ कारोबार कर रहे है l
सेंसेक्स 225 अंक निफ्टी 70 अंक बैंक निफ्टी 75 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.28am)
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) (stock market news updates in hindi sharebazar niche girkar band hue )
सेसेंक्स 254.07 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 60,283.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 59.00 अंक यानी 0.34 फीसदी की मजबूती के साथ 17,948.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल : (stock market news updates in hindi sharebazar uper )
बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है।
SGX NIFTY में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है लेकिन FED के फैसले से पहले आज DOW FUTURES में सुस्त कारोबार हो रहा है।
कल लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड स्तरों पर अमेरिकी बाजार बंद हुए थे।
इधर एशिया में CULTURE DAY के मौके पर जापान के बाजार में छुट्टी है।
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01)
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में भारतीय बाजारों की मजबूत शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 493.76 अंक यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 60522.82 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 29.70 अंक यानी 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ 17918.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें : (stock market news updates in hindi sharebazar niche girkar band hue )
आज छोटी दिवाली के दिन भी आम लोगों को राहत मिली है।
हफ्ते के तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है।
डीजल कई शहरों में 110 रुपये के पार और पेट्रोल 121 के पार पहुंच चुका है।
दिल्ली में पेट्रोल 110 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। वहीं, डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।