stock market news updates in hindi sharemarket close up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 390 अंक निफ्टी 114 अंक बैंकनिफ्टी 538 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद l
बाजार ने तेजी का सिक्सर लगाया है। सेंसेक्स, निफ्टी 7 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग, फाइनेंस शेयरों में अच्छी खरीदारी रही।
ऑटो, रियल्टी, FMCG शेयरों में बढ़त देखने को मिलेगी। IT, एनर्जी, फार्मा शेयरों पर दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 390.28 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 56,072.23 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 114.20 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 16719.85 के स्तर पर बंद हुआ।
CBSE Board Result 2022:जारी हुआ सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक
https://samaydhara.com/education/education-news/cbse-board-result-2022-for-10th-class-release-check-at-cbseresults-nic-in/amp/
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
इससे पहले, आज सुबह बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है ।
सेंसेक्स 248.37 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 55930.32 के स्तर पर नजर आ रहा हैl
stock market news updates in hindi sharemarket close up
वहीं निफ्टी 74.10 अंक यानी 0.45 फीसदी की मजबूती के साथ 16679.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
https://samaydhara.com/technology/hindi-tech-news/google-deleted-android-50-apps-infected-by-joker-malware-check-list-to-uninstall-from-your-phone/amp/
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (6 जुलाई 2022)
सरकारी तेल कंपनियों ने आज शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
पिछले दो महीने से कीमतें स्थिर बनी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने वैट बीते हफ्ते कम किया था। मुंबई में अब पेट्रोल की कीमत 111.35 से घटकर 106.35 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
वहीं, डीजल 97.28 से 94.28 रुपये हो गई है। महाराष्ट्र के अलावा किसी अन्य राज्य में रेट कम नहीं हुए।”
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली।
https://samaydhara.com/india-news-hindi/politics/karnataka-police-gives-clean-chit-to-ex-bjp-minister-eshwarappa-in-contractor-suicide-case/amp/
सेंसेक्स 149 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 55830.95 के स्तर पर नजर आ रहा है ।
वहीं निफ्टी 40.90 अंक यानी 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 16646.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।”
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (6 जुलाई 2022) stock market news updates in hindi sharemarket close up
ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहा है। SGX NIFTY में चौथाई परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है।
एशिया में MIXED कारोबार हो रहा है। लेकिन US FUTURES पर दबाव देखने को मिला है।
कल लगातार तीसरे दिन अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (5 जुलाई 2022)
21 जुलाई 2022 को बाजार की लगाम बुल्स के हाथों में रही। बाजार में कल लगातार 5वें दिन तेजी रही।
बाजार कल करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा था।
https://samaydhara.com/india-news-hindi/politics/droupadi-murmu-elected-new-president-of-india-wins-presidential-election-result-2022-against-yashwant-sinha/amp/
निफ्टी में जून के 52 वीक लो से अब तक 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।
कल के कारोबार में फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर भागते नजर आए थे।
बीएसई सेंसेक्स 284 अंक बढ़कर 55682 के स्तर पर और Nifty 84.5 अंकों की बढ़त के साथ 16605 के स्तर पर बंद हुआ था।
निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया जो बुलिश इंगल्फिंग पैटर्न फार्मेशन जैसा नजर आ रहा है।