Stock Market today:शेयर बाजार में भारी गिरावट,4.5 लाख करोड़ का निवेशकों को घाटा

Sensex करीब 1000 अंक टूटा, Nifty 15900 के नीचे आया

सेंसेक्स 297 अंक निफ्टी 69 अंक ऊपर चढ़कर वही बैंकनिफ्टी 16 अंक नीचे

Stock-market-today-share-bazar-niche-sensex-nifty-trading-down-12may-2022

गुरुवार 12 मई 2022 को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज(Stock-market-today-share-bazar-niche)हुई।

आलम यह रहा कि शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स(Sensex)और निफ्टी (Nifty) में बड़ी भारी गिरावट (sensex-nifty-trading-down-12may-2022)दिखी।

सेंसेक्स जहां करीब 1,000 अंक तक टूट गया तो वहीं निफ्टी भी 15900 के नीचे आ गया है। विदेशी निवेशक भारी संख्या में भारतीय शेयर बाजार से अपना पैसा निकाल रहे है।

सुबह 10.04 बजे सेंसेक्स 857.35 अंकों या 1.59% की गिरावट लेकर 53,231.04 अंकों के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

वहीं, निफ्टी 266.80 अंकों या 1.65% की गिरावट के साथ 15,900.30 के लेवल पर(Stock-market-today-share-bazar-niche-sensex-nifty-trading-down-12may-2022) था।

इस बीच बीएसई(BSE)पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.5 लाख करोड़ से ज्यादा घट गया है. बाजार में चौतरफा बिकवाली है। निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी के करीब गिरावट है।

आटो, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. मेटल और फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी के करीब गिरावट है।

फिलहाल सेंसेक्स में 995 अंकों की गिरावट है और यह 53,092 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

जबकि निफ्टी 302 अंक टूटकर 15865 के लेवल पर है. हैवीवेट शेयरों में भारी बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 29 शेयर लाल निशान में हैं।

टॉप लूजर्स में Bajaj ट्विंस और HDFC Bank के अलावा M&M, TATASTEEL और DRREDDY शामिल हैं।

ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों(Share Bazaar)में गिरावट देखने को मिल रही है।

वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए. ब्रेंट क्रूड में हल्की नरमी देखने को मिली है लेकिन यह 108 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है।

जबकि अमेरिकी क्रूड भी 106 डॉलर प्रति बैरल पर है। अमेरिका में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 2.902 फीसदी पर है।

 

 

 

Stock-market-today-share-bazar-niche-sensex-nifty-trading-down-12may-2022

Niraj Jain: