Stock-Market-trade-volatile market-up niftybank-down
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज तेजी के बाद कमजोरी नजर आई है, बैंक निफ्टी नीचे l
सेंसेक्स 60 अंक निफ्टी 13 अंक ऊपर चढ़कर बैंक निफ्टी अंक 68 नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है।
सेंसेक्स 124.50 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 63,511.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 47.30 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 18,873.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Viral Photos – करण देओल के शादी/रिसेप्शन की एक्सक्लूसिव तस्वीरें
क्रूड की कीमतें
पिछले हफ्ते 16 जून को ब्रेंट क्रूड के भाव में 2.4% की तेजी रही।
जिसके बाद भाव 76.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। WTI क्रूड ऑयल का भाव भी 71.78 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
चीन में डिमांड बढ़ने की उम्मीद की वजह से कच्चे तेल के दाम में तेजी देखने को मिली।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट हुई है ।
सेंसेक्स 25.07 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 63,409.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Stock-Market-trade-volatile market-up niftybank-down
वहीं निफ्टी 37.70 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 18,863.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर मिल रहे है। एशिया पर दबाव दिख रहा है।
SGX NIFTY और US FUTURES में फ्लैट कारोबार कर रहे है।
US मार्केट शु्क्रवार कमजोर बंद हुए थे। JUNETEENTH के चलते आज US मार्केट बंद रहेंगे।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।
SGX NIFTY 2.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 33,667.37 के आसपास दिख रहा है।
वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.60 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.27 फीसदी गिरकर 17,242.89 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जबकि हैंगसेंग 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 19,896.66 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं, कोस्पी में 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 3,261.59 के स्तर पर दिख रहा है।
Stock-Market-trade-volatile market-up niftybank-down
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
16 जून को बाजार रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में निफ्टी 50 इंडेक्स 137.90 अंक बढ़कर 18826 पर बंद हुआ।
जबकि सेंसेक्स 466.95 अंक की बढ़त के साथ 63384.58 पर बंद हुआ।
बता दें कि पिछला रिकॉर्ड हाई क्लोज 1 दिसंबर, 2022 को देखने को मिला था। तब निफ्टी 1881250 पर और सेंसेक्स 63284.19 पर बंद हुए थे