मार्केट

शेयर बाजार नीचे, बैंक के शेयरों में तेजी

सेंसेक्स 410 अंक निफ्टी 135 अंक नीचे बैंकनिफ्टी 31 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l

Share

stockmarket trading down banknifty-up

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 410 अंक निफ्टी 135 अंक नीचे वही बैंकनिफ्टी 31 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

ख़राब वैश्विक संकेतो के चलते शेयर बाजार में आज ग्रिअवत का रुख है l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स 238.89अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 59,225.04, के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 69.10 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 17,396.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी के टॉप गेनर  Bajaj Auto, Adani Enterprises, Infosys, Tech Mahindra और Bharti Airtel हैं।

निफ्टी के टॉप लूजर Britannia Industries, Cipla, Adani Ports, Asian Paints और Power Grid Corp  हैं।

रूस की ओर से प्रोडक्शन में कटौती से कच्चे तेल में तेजी आई है।

कच्चे तेल का भाव 83 डॉलर के पार निकला है। वहीं गोल्ड के भाव में कंसोलिडेशन नजर आ रहा है ।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार की शुरुआत कमजोर हुई है।

सेंसेक्स 131.69 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 59,332.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी सेंसेक्स 35.10 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 17430 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

stockmarket trading down banknifty-up

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे है। एशिया पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है।

SGX NIFTY भी चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार पौने 2 फीसदी तक गिरे थे। हालांकि आज US FUTURES में हल्की रिकवरी दिख रही है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

बीते हफ्ते सेंसेक्स 2.55 फीसदी यानी 1500 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

वहीं निफ्टी में करीब 500 अंक की गिरावट रही और इंडेक्स 2.6 फीसदी से ज्यादा टूटा।

इस दौरान बीएसई स्मॉल कैप में 1.6 फीसदी, मिड कैप में 2 फीसदी और लार्जकैप में 2.7 फीसदी की गिरावट रही हैl

हफ्ते के दौरान मेटल सेक्टर इंडेक्स में 6 फीसदी से ज्यादा. वहीं रियल्टी सरकारी बैंक और मीडिया सेक्टर में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

इस दौरान 30 से ज्यादा स्टॉक 10 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं। वहीं 14 स्टॉक 10 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं।

 

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।