Stock Market में गिरावट का रुख, कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम नीचे

सेंसेक्स 407 अंक निफ्टी 122 अंक बैंक निफ्टी 449 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l

सेंसेक्स 650 अंक निफ्टी 200 अंक बैंकनिफ्टी 404 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

Stock market trading down petrol-diesel price updates in hindi 

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 407 अंक निफ्टी 122 अंक बैंक निफ्टी 449 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है।

सेंसेक्स 167.9 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 57,458.01 के स्तर पर नजर आ रहा था।

वहीं निफ्टी 44.65 अंक यानी 0.26 फीसदी टूटकर 17078,80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Karwa Chauth 2022:करवा चौथ पर आपके शहर में चंद्रोदय का क्या है समय ? जानें यहां

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (13 अक्टूबर 2022)

आज देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

बिहार में पेट्रोल 51 पैसे घटकर 96.68 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। डीजल 21 पैसे घटकर 87.03 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।

राजस्थान में पेट्रोल 15 पैसे घटकर 108.54 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। उत्तर प्रदेश में 20 पैसे घटकर पेट्रोल 96.51 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।

वहीं, यूपी में डीजल 89.67 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। वहीं, हिमाचल गुजरात और तेलंगाना में कीमत में बढ़ोतरी हुई है।

Stock market trading down petrol-diesel price updates in hindi 

वहीं, देश के महानगरों में कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मंगवार को ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट नजर आई।

ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 92.37 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं, डब्‍ल्‍यूटीआई 87.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री ओपनिंग में बाजार में कमजोरी दिखी।

सेंसेक्स 127.73 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 57,498.18 के स्तर पर नजर आ रहा था।

वहीं निफ्टी 30.10 अंक यानी 0.18 फीसदी टूटकर 17090.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (13 अक्टूबर 2022) Stock market trading down petrol-diesel price updates in hindi 

“वीकली एक्सपायरी के दिन ग्लोबल संकेत साथ नहीं दे रहे हैं । एशिया की कमजोर शुरुआत हुई है।

SGX NIFTY भी चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है।

सितंबर के महंगाई के आंकड़े से पहले कल अमेरिकी बाजार दबाव में बंद हुए थे । आज US FUTURES में हल्की मजबूती देखने को मिली है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (12 अक्टूबर 2022)

पिछले तीन दिनों की गिरावट से उबरते हुए बाजार 12 अक्टूबर को एक बार फिर से वापसी करता दिखा।

चौतरफा खरीदारी के दम पर निफ्टी 17000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।

कारोबार के अंत में Sensex करीब 480 अंक बढ़कर 57626 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 140 अंक बढ़कर 17124 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल या इनसाइड बार जैसा पैटर्न बनाया।

Stock market trading down petrol-diesel price updates in hindi 

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।