मार्केट

शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स निफ्टी नीचे

सेंसेक्स 314 अंक निफ्टी 104 अंक बैंकनिफ्टी 205 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबारl

Share

stock market trading down

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 314 अंक निफ्टी 104 अंक बैंकनिफ्टी 205 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबारl 

कोविड को लेकर भारत, अमेरिका, मलेशिया, जापान समेत कई देशों ने सख्ती बढ़ाई है। चीन से आने वाले हर यात्री का कोविड टेस्ट होगा ।

इधर, भारत में कोविशील्ड वैक्सीन की 2 करोड़ डोज सरकार को मुफ्त में सीरम इंस्टीट्यूट देगा।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरूआत आज कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स 299.7 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 60,610.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है,

जबकि निफ्टी 92.25 अंक यानी 0.54 फीसदी टूटकर 18025.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।

कच्चे तेल की कीमतें (29 दिसंबर 2022)

चीन में डिमांड घटने की आशंका से कच्चे तेल का उबाल ठंडा पड़ा है। भाव 84 डॉलर के नीचे आया है।

अमेरिका में सप्लाई बढ़ने और जल्दी गर्मी आने की उम्मीद से नेचुरल गैस में करीब 10% की तेज गिरावट आई है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।

प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 321.12 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 60,630.40 के स्तर पर नजर आ रहा है,

जबकि 95.55 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 18070.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (29 दिसंबर 2022)

ग्लोबल बाजारों से आज कमजोर संकेत मिल रहे है। एशिया में नरमी आई है। SGX निफ्टी भी नीचे कारोबार कर रहे है।

कोविड की बढ़ती चिंता से कल अमेरिका में तेज गिरावट आई । नैस्डैक 52 हफ्तों के निचले स्तर के बेहद करीब पहुंचा है।

अमेरिकी बाजारों में बुधवार को कमजोरी देखने को मिली। डाओ जोंस 1.1% की गिरावट के साथ 32,875.71 पर बंद हुआ।

S&P इंडेक्स 1.2% लुढ़ककर 3,783.22 और नैस्डैक 1.3% की गिरावट के साथ 10,213.29 पर बंद हुआ।

एप्पल के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। stock market trading down

वहीं, एनर्जी शेयरों पर दबाव देखने को मिली।वॉल स्ट्रीट पर गिरावट का असर आज एशियाई बाजारों में भी देखने को मिल रहा है।

आज निक्केी, हैंगसैंग, शंघाई कम्पोजिट और कोस्पी करीब 1.4% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बुधवार को विदेशी निवेशकों ने कैश मार्केट में लगातार चौथे दिन बिकवाली की। विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 873 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

जबकि, घरेलू निवेशकों ने कल 373 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दिसंबर महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कुल 10,707 करोड़ रुपये की बिकवाली की है।

वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस महीने कुल 21,377 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (28 दिसंबर 2022)

न्यू ईयर से पहले बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिली। उतार-चढ़ाव के बीच बाजार दायरे में बंद हुआ।

मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुए। PSU बैंकों में खरीदारी देखने को मिली। ऑटो, मीडिया, रियल्टी शेयरों में तेजी आई।

stock market trading down

फार्मा, मेटल, IT शेयरों में दबाव रहा। रुपया 1 पैसे कमजोर होकर 82.86 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 17.15 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 60,910.28 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 9.80 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 18,122.50 के स्तर पर बंद हुआ।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।