breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

राहत पैकेज के बावजूद निवेशक कर रहे है बिकवाली, शेयर बाजार नीचे

स्टॉक मार्केट नीचे, सेंसेक्स 254 अंक निफ्टी 67 अंक बैंकनिफ्टी 227 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है l

stock-market trading-down sensex-nifty down

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में गिरावट का दौर जारी है l

20 लाख के राहत पैकेज के बावाजूद स्टॉक मार्केट में वह तेजी नहीं देखी गयी l

जो आमतौर पर ऐसे राहत पैकेज के दौरान देखने को मिलती है l 

सेंसेक्स 254 अंक निफ्टी 67 अंक बैंकनिफ्टी 227 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है l

अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में भी गिरावट का रुख है l एशियाई मार्केट हो या अमरीकी बाजार सभी और मंदी का दौर जारी है l 

SGX NIFTY में भी कमजोरी का रुख है l  बात करें भारतीय बाजारों की तो आज सुबह 10.05am पर

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 226.22 अंक यानी 0.73 परसेंट गिरकर 30896.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 59.85 अंक यानी 0.65 परसेंट गिरकर 9082.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l

stock-market trading-down sensex-nifty down

देश में कातिल कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा l 

आज कोरोना के कुल 3967 नए केस दर्ज किये गए l

पिछले 24 घंटे में 100 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,649 हो गयी है l
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 81,970 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 51,401 हैl 
पिछले 24 घंटे में 1,685 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब  27,920 मरीज ठीक हो चुके हैl

पिछले 15 दिनों में COVID-19 के नए मरीजों में 48735 की वृद्धि हुई है l 

  • 1 मई – 1,993 नए केस 
  • 2 मई – 2,293 नए केस 
  • 3 मई – 2,644 नए केस 
  • 4 मई – 2,573 नए केस  
  • 5 मई – 3,875 नए केस
  • 6 मई – 2,680 नए केस
  • 7 मई – 3,561 नए केस
  • 8 मई – 3,390 नए केस
  • 9 मई – 3,320 नए केस
  • 10 मई – 3,277 नए केस
  • 11 मई – 4,308 नए केस 
  • 12 मई – 3,607 नए केस
  • 13 मई – 3,525 नए केस
  • 14 मई – 3,722 नए केस 
  • 15 मई – 3,967 नए केस 

stock-market trading-down sensex-nifty down

वही राज्यों में महाराष्ट्र-27524 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l

Covid 19 : भारत में कोरोना के मामले 70,000 के पार, लॉकडाउन 4 लगाने पर हो रहा है विचार

इसके पीछे तमिलनाडू-9674,गुजरात-9591,दिल्ली-8470 और उत्तरप्रदेश-3902 सहित कई राज्य आते है l  

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button