शेयर बाजार नई ऊचाईयों पर, सेंसेक्स 215 निफ्टी 57 अंक ऊपर (10.14am)

stock-market-trading-high sensex-215 nifty-57 banknifty-340-point-up
मुंबई, (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जबरदस्त तेजी का माहौल है l
इस समय सेंसेक्स 188 अंक व निफ्टी 51 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है l वही बैंक निफ्टी में भी 267 अंको की तेजी देखी जा रही है l
सरकारी बैंकों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की ऊछाल दिखा रहा है,
जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.37 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी से बैंक निफ्टी 30900 के पार निकल गया है।
आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कामकाज कर रहे है।
निफ्टी का ऑटो इंडेक्स करीब 1 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.18 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.30 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
आज सुबह 9.20am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 197 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 40484 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 51 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 11923 के आसपास कारोबार कर रहा है।
stock-market-trading-high sensex-215 nifty-57 banknifty-340-point-up