breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में तेजी,सेंसेक्स 159 निफ्टी 59 अंक ऊपर (9.37am)

बैंक निफ्टी 144 अंक ऊपर, UPL, BRITANNIA, ONGC, RELIANCE, HDFC BANK,ZEE ENTERTAINMENT, ICICI BANK, AXIS BANK आदि शेयरों में तेजी का रुख

stock-market-trading-high sensex-nifty-banknifty-up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव जारी है l पर इस बीच बाजार में फिर तेजी लौट आई है l 
इस समय सेंसेक्स 159 निफ्टी 59 अंक ऊपर और बैंकनिफ्टी 144 अंक ऊपर (9.40am) कारोबार कर  रहे है l 
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में मिला जुला रुख रहा l वही एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी का माहौल है l 
आज सुबह 9.30 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 93.86 अंक ऊपर यानि 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 31473.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40.20 अंक ऊपर यानी 0.44 फीसदी अंक की तेजी के साथ 9227.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

आज के कारोबार में UPL, BRITANNIA, ONGC, RELIANCE, HDFC BANK,ZEE ENTERTAINMENT, ICICI BANK, AXIS BANK आदि शेयरों में तेजी का रुख है l 
तो वही  TITAN, M&M, MARUTI SUZUKI, NESTLE, SHREE CEMENT आदि शेयरों में गिरावट का रुख है l 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button