stock market trading high sensex nifty banknifty up sharebazar ki khabre petrol-diesel price updates in hindi
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 829 अंक निफ्टी 235 अंक बैंकनिफ्टी 485 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
कारोबार की शुरुआत में शेयर बाजार में बढ़त देखी गयी l
सेंसेक्स 826.34 अंक यानी 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ 61,440.04 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 240.30 अंक यानी 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 18,268.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (10 अक्टूबर 2022)
घरेलू ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज यूपी के नोएडा में पेट्रोल 29 पैसा सस्ता होकर 96.65 रुपये लीटर पर आ गया।
वहीं डीजल 29 पैसे गिरकर 89.82 रुपये लीटर पर आ गया। गाजियाबाद में पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 96.58 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।
वहीं गाजियाबाद में डीजल 17 पैसे महंगा होकर 89.75 रुपये प्रति लीटर रहा।
यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल आज 13 पैसे महंगा होकर 96.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 12 पैसे महंगा होकर 89.64 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है l
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
पेट्रोल और डीजल की कीमत चेन्नई में 102.74 रुपये और 94.33 रुपये और कोलकाता में 106.03 रुपये और 92.76 रुपये है।
stock market trading high sensex nifty banknifty up sharebazar ki khabre petrol-diesel price updates in hindi
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
आज प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गयी।
सेंसेक्स 330.91 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 60,944.61 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 150 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 18,178.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (10 अक्टूबर 2022)
ग्लोबल मार्केट से शानदार संकेत मिल रहे है। महंगाई के बेहतर आंकड़े से अमेरिकी बाजारों में साल 2020 के बाद सबसे बड़ी तेजी आई।
नैस्डैक कल 7 परसेंट से ज्यादा उछला है। DOW ने 12 सौ अंकों की दौड़ लगाई है।
एशिया में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है । SGX NIFTY में 300 अंकों की जोरदार मजबूती नजर आ रही है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (7 अक्टूबर 2022)
10 नवंबर को लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली। कल वीकली एक्सपायरी भी थी।
लेकिन कमजोरी के बावजूद कल निफ्टी 18000 के मनोवैज्ञानिक लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहा।
ऐसे में बाजार जानकारों का मानना है कि अगर निफ्टी आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में इस लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहता है
तो फिर इसमें 18350 पर स्थित इस कैलेंडर ईयर का हाई भी मुश्किल नहीं नजर आ रहा है। कल के कारोबार की बात करें सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे।
stock market trading high sensex nifty banknifty up sharebazar ki khabre petrol-diesel price updates in hindi
Sensex 420 अंक गिरकर 60614 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं Nifty 129 अंक गिरकर 18028 के स्तर पर बंद हुआ था।
“दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली थी।
निफ्टी मिड और स्मॉलकैप कल 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ बंद हुए।
लेकिन वोलैटिलिटी कुछ कम होती दिखी थी। फीयर इंडेक्स इंडिया विक्स (India VIX)2.18 फीसदी की गिरावट के साथ 15.57 के लेवल पर आता दिखा था।