breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

जानियें Unlock 3.0 में क्या रहेगा खुला क्या रहेगा बंद, सिनेमा….

अनलॉक 3 में भी रह सकते है स्कूल-कॉलेज बंद, वही खुल सकते है.....

unlock-3 guidelines know-what-open-and-what-shutdown
नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना का कहर जारी है और यह दिन ब दिन और भयावह रूप लेता जा रहा है l 
ऐसे में लॉक डाउन के बाद Unlock की प्रक्रिया जारी है l आने वाले दिनों में Unlock 3 लग जाएगा l 
सरकार ने पहला अनलॉक जून महीने में लगाया था। जुलाई अनलॉक 2 लागू किया गया। जो कि 31 जुलाई तक अनलॉक -2 है। 
चलियें बताते है UNLOCK 3 से जुड़ीं कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ l 

  • कुछ और आर्थिक गतिविधियों को ढील l 
  • स्कूल, कॉलेज, मेट्रो रेल को अभी खोलना थोड़ा मुश्किल l
  • CINEMA हो सकते है फिर से शुरू l  

HRD मंत्रालय स्कूल, कॉलेज खोलने के लिए अभिभावकों से बातचीत कर रहा है। 
साथ ही इस संबंध में राज्य सरकारों से भी बातचीत चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर राज्य अभी स्कूल-कॉलेज ओपन करने की बात पर सहमत नहीं हैं।
इस संबंध में हुई मीटिंग में आला अफसरों ने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की।
unlock-3 guidelines know-what-open-and-what-shutdown
ज्यादातर अभिभावक अभी बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं है।
कुछ अभिभावकों का तो यह भी कहना है कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती है, तब तक स्कूल कॉलेज न शुरू किए जाएं।
कुल मिलकार ये सारी बातें मानव संसाधन त्मंत्रालय ने सरकार को बता दी है।
अनलॉक प्रक्रिया के दौरान राज् सरकारों ने कई जगह लॉकडाउन घोषित किया गया।
जैसे महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में लॉकडाउन लागू किया गया है। इसी तरह पश्चिम बंगाल में भी कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन लागू है।
उत्तर प्रदेश में इस समय शनिवार-रविवार को लॉकडाउन लागू किया गया है।
बात करे कोरोना की तो इस समय कोरोना से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है l 

आज कोरोना पार करेगा 14 लाख का आंकड़ा, देश भर में कोरोना का जहर घुलता ही जा रहा l

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि l चार दिनों में करीब 2 लाख मामलें – कुल केस-13,85,522 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,  पिछले 24 घंटे में 48,661 हजार नए मामले सामने आए हैं l 
unlock-3 guidelines know-what-open-and-what-shutdown
इन 24 घंटो के दम्याँ भारत में वायरस की वजह से 705 लोगों की मौत हुई हैl  
हालांकि, इन 24 घंटों में 36,145 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) को मात देने में कामयाब हुए हैं, जो कोरोना महामारी के बीच थोड़ी राहत की बात हैl

भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य

  1. महाराष्ट्र-366368 (9,251)  व  मौतें – 13,389 (257)

  2. तमिलनाडू-206737 (6,988)  व  मौतें – 3,409 (89)

  3. दिल्ली-129531 (1,142)  व  मौतें – 3,806 (29)

  4. कर्नाटका-90942 (5,072)  व  मौतें – 1,796 (72)

  5. आंध्रप्रदेश-88671 (7,813)  व  मौतें – 985 (52)

  6. उत्तरप्रदेश-63742 (2,971)  व  मौतें – 1,387 (39)

  7. पश्चिमबंगाल-56377 (2,404)  व  मौतें – 1,332 (42)

  8. गुजरात-54626 (1,081)  व  मौतें – 2,300 (22)

  9. तेलंगाना-52446 (0)  व  मौतें – 455 (0)

  10. बिहार-36604 (2,678)  व  मौतें – 234 (14)

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कई नए मामले दर्ज किये गए है l
unlock-3 guidelines know-what-open-and-what-shutdown
वही राज्य में 24 घंटे में मरने वालों का आंकडा  257 तक पहुँच गया है l 
पिछले 9 दिनों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है l रोज करीब-करीब 50 हजार के करीब  केस आ रहे है l

  • 18 जुलाई – 34,884 नए केस
  • 19 जुलाई – 38,902 नए केस
  • 20 जुलाई –  40,425नए केस
  • 21 जुलाई – 37,148 नए केस
  • 22 जुलाई – 37,724 नए केस
  • 23 जुलाई – 45,720 नए केस
  • 24 जुलाई – 49,310 नए केस
  • 25 जुलाई – 48,916 नए केस
  • 26 जुलाई – 48,661 नए केस

unlock-3 guidelines know-what-open-and-what-shutdown

दिल्ली  में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 1 लाख 29 हजार 500 के पार पहुँच गयी है l

तो मुंबई में भी कोरोना संक्रमित 1.3 लाख को पार कर चुकी है l

आज(26 july) देश में कोरोना के कुल 48,661 नए केस दर्ज किये गएl  

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 13,85,522 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 4,67,882 हैl 
पिछले 24 घंटे में 705 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 32,063 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 36,145 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 8,85,577 मरीज ठीक हो चुके हैl

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l 

unlock-3 guidelines know-what-open-and-what-shutdown

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button