stock market trading high, share bazar uper ki aur
मुंबई (समयधारा) : निर्मला सीतारमण के भाषण शुरू होते ही शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स निफ्टी बैंक निफ्टी ऊपर l
सेंसेक्स 773 निफ्टी 206 व निफ्टी बैंक 919 अंक ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहे है (11.32am) l
शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव, बाजार ऊपर (11.05am) l
सेंसेक्स 507 निफ्टी 121 अंक ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहे है l
लगभग 30 मिनट के कारोबार के बाद शेयर बाजार ऊपरी स्तर से फिसल गया है।
फिर भी Sensex 214 ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं Nifty 13680 के आसपास दिख रहा है।
सेंसेक्स ऊपर से 240 अंक फिसला है। निफ्टी ऊपर से 90 अंक फिसला है। बैंक निफ्टी ऊपर से 170 अंक फिसला है।
बैंक निफ्टी ऊपर से 170 अंक फिसला है। मिडकैप ऊपर से 300 अंक फिसला है।
बजट से पहले बाजार की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान, में कामकाज कर रहे है।
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 440 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 46,728.83 के स्तर पर नजर आ रहा है,
तो वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी में भी 130 अंक यानी 1 फीसदी की बढ़त के साथ 13750 के आसपास कारोबार कर रहा है।