शेयर बाजार में उतार-चढाव के बीच मार्केट ऊपर

सेंसेक्स 137 अंक निफ्टी 21 अंक बैंक निफ्टी 13 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (10.50am)

Stock Market Live - बैंक शेयरों के दम पर बाजार में बढ़त

stock-market-trading-up india-sharemarket news-updates-in-hindi cipla-adani

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 137 अंक निफ्टी 21 अंक बैंक निफ्टी 13 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबारl (10.50am)

निफ्टी (Nifty) के टॉप गेनर : Eicher Motors, Asian Paints, Dr Reddy’s Labs, Power Grid Corp और Bajaj Finserv. 

निफ्टी (Nifty) के टॉप लूज़र : Cipla, Adani Enterprises, Adani Ports, Wipro और Divis Labs. 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। निफ्टी आज 18000 के आसपास खुला है।

सेंसेक्स 49.85 अंक यानी 0.08 फीसदी बढ़त के साथ 61052.42 के स्तर पर नजर आ रहा था।

वहीं निफ्टी 0.30 अंक यानी 0.00 फीसदी की सपाट चाल के साथ 17944.50 के स्तर पर नजर आ रहा था।

सीमेंट पर GST घटाने को लेकर नहीं कोई फैसला नहीं हुआ है। मामला फिटमेंट कमिटी को सौंपा गया है। MUV पर सेस लगाने का फैसला भी टला है। लेकिन पेंसिल, शार्पनर पर GST 18% से 12% हुआ।

stock-market-trading-up india-sharemarket news-updates-in-hindi cipla-adani

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (25 जनवरी 2023)

आज ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं। एशियाई बाजार सुस्त नजर आ रहे है। SGX NIFTY में हल्की बढत देखने को मिल रही है।

उधर, प्रेसिडेंट-डे के मौके पर आज अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे। US मार्केट शुक्रवार को MIXED बंद हुए थे ।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग बाजार की सपाट शुरुआत देखने को मिल रही है। 

 सेंसेक्स 31.84 अंक यानी 0.05 फीसदी गिरकर 60,970.73 के स्तर पर नजर आ रहा था।

वहीं निफ्टी 32.10 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 17,976.30. के स्तर पर नजर आ रहा था।

 

 

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।