मार्केट

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स निफ्टी बैंकनिफ्टी ऊपर

सेंसेक्स 393 अंक निफ्टी 111 अंक बैंकनिफ्टी 302अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार

Share

stock market trading up sensex nifty banknifty uper

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजारों में जोरदार तेजी का रुख है l

सेंसेक्स 393 अंक निफ्टी 111 अंक बैंकनिफ्टी 302अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार l

वैश्विक संकेतों और घरेलु कंपनियों के शानदार नतीजों ने बाजार में बढ़त का काम किया l

आज सुबह 9.20 am पर शेयर बाजार (Stock Market)

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स  338.14 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ  49287.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 106.60 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 14831.40 के  स्तर पर दिखाई दे रहा है।

stock market trading up sensex nifty banknifty uper

वैश्विक बाजारों के शानदार परफॉर्मेंस के बीच आज प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ होती दिखाई दे रही है।

सेसेंक्स 185.92 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 49,135.68 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 74 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 14808.60 के स्त पर दिखाई दे रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल 

हफ्ते के आखिरी दिन ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे मिल रहे है। अमेरिका में DOW की फिर रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है ,

लेकिन अप्रैल जॉब रिपोर्ट से पहले DOW FUTURES में सतर्क कारोबार हो रहा है। 

इधर एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में करीब 50 POINT की तेजी देखने को मिल रही है।

वही कोरोना से देश के हालात काफी खराब है l stock market trading up sensex nifty banknifty uper

IRCTC ने 9 मई से  करीब 20 ट्रेनें जिनमे कई शताब्दी, दुरांतो, जनशताब्दी ट्रेन रद्द करने की घोषणा की है l  

Occupancy बेहद कम होने के कारण ट्रेन रद्द होने का कारण बताया गया है ।

दिल्ली में आज 7 मई को पेट्रोल-डीजल फिर से महंगा हो गया है।

पेट्रोल के दाम 28 पैसे बढ़कर 91.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 31 पैसे बढ़कर 81.73 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं।

भारत में दूसरे दिन 4 लाख से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए है। 

हालांकि कल रिकवर हुए करीब 3 लाख 30 हजार मरीज। दक्षिण भारत में हालात अब भी बेकाबू. है।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।