मार्केट

शेयर बाजार में आज भी तेजी का रुख, निफ्टी एक बार फिर 17500 के करीब

सेंसेक्स 296 अंक निफ्टी 87 अंक बैंकनिफ्टी 144 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l

Share

stock market trading up sharemarket news updates in hindi

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 296 अंक निफ्टी 87 अंक बैंकनिफ्टी 144 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

शेयर बाजार (Stock Market India) की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।

सेंसेक्स 334.22 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 58684.75 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 91.60 अंक यानी 0.53 फीसदी बढ़त के साथ 17479.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Price  4 अगस्त 2022)

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ईंधन की कीमतें जारी कर दी हैं और आज इसमें बदलाव नहीं किया गया है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें 4 अगस्त को स्थिर हैं। बीते 2 महीने से रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

पेट्रोल और डीजल के रेट नहीं बढ़ने से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को पेट्रोल पर 13.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 24.09 रुपये का नुकसान हो रहा है।

भारत अपनी ईंधन जरूरतों का 80 प्रतिशत इंपोर्ट से पूरा करता है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

stock market trading up sharemarket news updates in hindi

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 102.63 रुपये और 94.24 रुपये और कोलकाता में 106.03 रुपये और 92.76 रुपये है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।

सेंसेक्स 70.39 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 58280.14 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 57.90 अंक यानी 0.33 फीसदी टूटकर 17330.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।”

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (4 अगस्त2022)

वीकली एक्सपायरी के दिन ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिली है।

SGX NIFTY 70 अंक उछलकर 17 हजार 500 के पार निकला है।

अच्छे नतीजों और आर्थिक आंकड़े से कल अमेरिकी बाजार में जोरदार तेजी दिखी ।कच्चे तेल के मोर्च पर भी अच्छी खबर है।

stock market trading up sharemarket news updates in hindi

अमेरिका में क्रूड भंडार बढ़ने और OPEC+ के सितंबर में उत्पादन 1 लाख बैरल बढ़ाने के फैसले से क्रूड कीमतों में नरमी आई है। ब्रेंट 97 डॉलर के नीचे आया।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (3 अगस्त2022)

लगातार 6 दिनों की तेजी के साथ निफ्टी ने कल (3 अगस्त) के कारोबार में 17400 का लेवल पार करने की कोशिश की।

वैसे 5 अगस्त को आने वाली मॉनीटरी पॉलिसी के पहले कल के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी लगातार दो दिनों से कंसोलीडेशन के मूड में रहे।

सेंसेक्स कल 214 अंक यानी 58350.5 की बढ़त के साथ 58,350.5 के स्तर के साथ बंद हुआ था।

वहीं निफ्टी 43 अंक बढ़कर 17388 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया था।

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।