शेयर बाजार में शुरूआती तेजी के बाद गिरावट का रुख

सेंसेक्स 44 अंक निफ्टी 5 अंक बैंकनिफ्टी 63अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार (9.40am)

Stock Market India Live Updates In Hindi Budget2025 Union Budget,

stock market trading volatile banknifty sensex nifty down

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार(Stock Market) में शुरूआती तेजी के बाद गिरावट का रुख है l 

सेंसेक्स 44 अंक निफ्टी 5 अंक बैंकनिफ्टी 63अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार (9.40am)

वैश्विक बाजारों में आज मिला जुला कारोबार हो रहा है l शुरुआत में SGX NIFTY में भी बढ़त थी पर अब वह भी सपाट कारोबार कर रहा है l 

शेयर बाजार की शुरुआत 

आज सुबह BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 33.6  अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 52,516.31 के स्तर कारोबार कर रहा है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 26.65  अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 15,748.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।

OPEC+ की बैठक पर आज बाजार की नजर रहेगी।  क्रूड उत्पादन बढ़ाने पर फैसला हो सकता है।  

बैठक से पहले ब्रेंट फिर  75 डॉलर के पार निकला है।  आज OMCs, पेंट, टायर शेयरफोकस में रहेंगे।

ऑटो एंसिलरी शेयर आज एक्शन में  रहेंगे।  आज  जून ऑटो बिक्री आंकड़े आएंगे। 

महंगे पेट्रोल और कीमतें बढ़ने का डिमांड पर असर दिख सकता है ।

CV सेल्स में कमजोरी की आशंका है लेकिन ट्रैक्टर बिक्री मजबूत रहने की उम्मीद है।

प्री-ओपनिंग में बाजार (stock market trading volatile banknifty sensex nifty down)

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 56.41अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 52539.12 के स्तर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 42.40 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 15763.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।

निफ्टी और निफ्टी बैंक की वीकली एक्सपायरी पर आज बाजार  की नजर रहेगी। 

आवाज़ ट्रेडर्स पोल में 50 परसेंट जानकारों के मुताबिक निफ्टी की एक्सपायरी 15700 से 15800 के बीच हो सकती है।

आज सुबह करीब 7 बजे

ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया की सुस्त शुरुआत हुई है लेकिन SGX NIFTY और DOW FUTURES  में हल्की मजबूती देखने को मिल रही है। 

अमेरिका में कल S&P 500 ने फिर नया शिखर बनाया।  DOW भी 200 POINTS से ज्यादा चढ़कर  बंद हुआ।

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।