breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति
Trending

BREAKING NEWS : लेटर बम के कारण महाराष्ट्र सरकार गिरी.. !

होली है कहते हुए महागठबंधन सरकार गिरी...!, अनिल देशमुख रहे वजह..!!, शिवसेना, बीजेपी के साथ सरकार बनाने का दावा कर सकती है पेश..!!

BREAKING NEWS: Maharashtra government collapsed due to letter bomb ..!

महाराष्ट्र (समयधारा) : लेटर बम का असर महाराष्ट्र की राजनीति का पीछा नहीं छोड़ रहा l 

आज ही मुखपृष्ठ सामना में अनिल देशमुख पर तीखा हमला किया गया l 

और अब होली की शाम देश की सबसे बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ ने लोगों के चेहरे का रंग उड़ा दियाl 

शिवसेना ने महाअघाड़ी से नाता तोड़ दिया है..! जीहाँ आपने सही सूना l यानी की महाअघाड़ी की सरकार गिर गयी है..!!

होली की शाम को शिवसेना ने लेटर बम को वजह बताते हुए सरकार गिरा दी है..!!!

अब वह या तो बीजेपी के साथ मिलकर फिर से सत्ता में शामिल हो सकती है..!!

या फिर वह मध्यवती चुनाव के लिए भी जा सकती है..!!

इस पर अभी मंथन जारी है और आदित्य ठाकरे जो उद्धव ठाकरे के पुत्र है जो क्वोरंटीन हो रखे है, उनसे फ़ोन पर बातचीत जारी है l 

हमारी पूरी नजर इस घटनाक्रम पर है और हम हर एक एक्सक्लूसिव खबर आपको बताते रहे हुए है l 

एक तरफ देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने सभी की नींद उड़ा रखी है, 

BREAKING NEWS: Maharashtra government collapsed due to letter bomb ..!

तो लेटर बम ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल लाकर रख दिया है l

अनिल देशमुख के 100 करोड़ की गुत्थी अभी तक सुलझी भी नहीं है की उसके पहले शिवसेना के इस कदम से देश को हिला कर रख दिया है l 

शरद पवार ने अभी-अभी बयान देकर यह कहा था की इस तरह की बातों से गठबंधन में अविश्वास की भावना पनपती है,

गौरतलब है कि आज सुबह ही शिवसेना के मुखपृष्ठ सामना में अनिल देशमुख पर तीखा हमला किया गया था l

संजय राउत ने अनिल देशमुख पर तीखा हमला किया था l जिसके चलते यह स्थिति उत्तपन हुई है l 

BREAKING NEWS: Maharashtra government collapsed due to letter bomb ..!

सुचना (NOTE) : यह लेख सिर्फ और सिर्फ होली पर राजनीतिक व्यंग के रूप में लिखा गया है, यह आर्टिकल हम होली पर पाठकों के मनोरंजन लिए लेकर आये है l

इस लेख में किसी भी व्यक्ति विशेष या पार्टी विशेष को अपमानित या हानि पहुंचानी की हमारी दुर्भावना नहीं है l

अगर किसी भी व्यक्ति विशेष या पार्टी को जाने-अनजाने हमारे इस लेख से ठेस या दुःख पहुंचता है,

तो हम उसके लिए क्षमा मांगते है और कहते है …..बुरा न मानो-होली है, बुरा न मानो-होली है, बुरा न मानो-होली है, बुरा न मानो-होली है, बुरा न मानो-होली है, बुरा न मानो-होली है 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button