शेयर बाजार में जोरदार तेजी, रिलायंस SBI आदि शेयरों में बढ़त

Stock Market : सेंसेक्स 1005 अंक निफ्टी 290 अंक बैंकनिफ्टी 369 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार

सेंसेक्स 414 निफ्टी 106 बैंकनिफ्टी 290 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

stock-market-up before-economic-survey budget-2022

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार तेजी का रुख है l

संसद में बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति का संबोधन शुरू है l

वही दूसरी तरफ शेयर बाजार (Stock Market) मेंStock Market : सेंसेक्स 1005 अंक निफ्टी 290 अंक बैंकनिफ्टी 369 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार 

बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। सेंसेक्स 645.68 अंक यानी 1.13 फीसदी की मजबूती के साथ 57,845.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी 199.10 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 17,301.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैl 

पेट्रोल डीजल की कीमतें (31-01-2022) stock-market-up before-economic-survey budget-2022

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पहला दिन सोमवार राहत भरा रहा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

आज लगातार 62वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैंl 

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार(9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। निफ्टी 17200 के पार निकला है। 

सेंसेक्स 994.74 अंक यानी 1.74 फीसदी की बढ़त के साथ 58194.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी 123.90 अंक यानी 0.72 फीसदी की मजबूती के साथ 17225.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैl 

वैश्विक बाजारों के संकेत (31-01-2022)

बजट से एक दिन पहले GLOBAL संकेत अच्छे नजर आ रहे है। SGX NIFTY 150 POINTS से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।

NIKKEI में मजबूती नजर आ रही है। आज ज्यादातर दूसरे एशियाई बाजार बंद हैं।

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में जोरदार उछाल दिखी। DOW 565 अंक तो NASDAQ 3% से ज्यादा दौड़ा है l 

पिछले सप्ताह शेयर बाजार (31-01-2022) stock-market-up before-economic-survey budget-2022

28 जनवरी को समाप्त हफ्ते में लगातार दूसरे सप्ताह बाजार में बिकवाली देखने को मिली।

लगातार हो रही एफआईआई की बिकवाली, कमजोर ग्लोबल संकेतों, यूएस फेड की कड़ी होती मौद्रिक नीति

और पूर्वी यूरोप में बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच बाजार में भारी-उतार चढ़ाव के साथ बिकवाली का दबाव बना रहा।

बीते हफ्ते सेंसेक्स 1,836.95 अंक यानी 3.11 फीसदी टूटकर 57,200.23 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 515.2 अंक यानी 2.92 फीसदी गिरकर 17,101.95 के स्तर पर बंद हुआ

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।