शेयर बाजार में तेजी जारी, Power Grid, M&M आदि शेयरों में हलचल

सेंसेक्स 380 अंक निफ्टी 99 अंक बैंकनिफ्टी 16 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (9.37am)

Stock Market Live - बैंक शेयरों के दम पर बाजार में बढ़त

stock market up share bazar ki khabre

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार में तेजी जारी, Power Grid, M&M आदि शेयरों में हलचल

सेंसेक्स 380 अंक निफ्टी 99 अंक बैंकनिफ्टी 16 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (9.37am)

M&M, HDFC, BPCL, Sun Pharma और Asian Paints निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल है।

वहीं ONGC, ICICI Bank, Axis Bank, L&T और Nestle India टॉप लूजर है।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

कारोबा की शुरुआत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 166.4 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 57,851.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 42.05 अंक यानी 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 17,208.95के स्तर पर नजर आ रहा है।

पेट्रोल डीजल की कीमतें (2/12/2021)

अमेरिका में कोरोना के नए वैरिएंट से क्रूड पर भी दबाव बढ़ा है। ब्रेंट69 डॉलर के नीचे आया है।

stock market up share bazar ki khabre

आज OPEC+ की बैठक पर नजर रहेगी । कल उत्पादन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी।

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 226.20 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 57910.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 28.60 अंक यानी 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ 17138.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशिया की गिरावट पर शुरूआत हुई है ।

SGX NIFTY भी 110 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है। ओमीक्रोन वैरिएंट मिलने से कल अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट दिखी थी।

DOW 460 अंक गिरकर बंद हुआ। हालांकि आज DOW FUTURES में सवा सौ अंकों की तेजी देखने को मिली।

अमेरिका में कोरोना के नए वैरिएंट से क्रूड पर भी दबाव बढ़ा है। ब्रेंट69 डॉलर के नीचे आया है।

आज OPEC+ की बैठक पर नजर रहेगी । कल उत्पादन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी।

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।