Stock Market Updates Hattrick of Decline Gold-Silver Up
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज भी गिरावट का माहौल रहा l
सेंसेक्स 456 अंक निफ्टी 125 अंक बैंक निफ्टी 288 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l
वैश्विक टेंशन का असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिला। इसकी वजह से आज लगातार तीसरे दिन भारतीय बाजार गिरावट पर बंद हुए।
कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 456.10 अंक या 0.62 प्रतिशत नीचे 72,943.68 पर बंद हुआ।
जबकि एनएसई का निफ्टी 124.60 अंक या 0.56 प्रतिशत नीचे 22,147.90 पर बंद हुआ।
हालांकि बाजार का रुख बढ़त दिखाने वाले शेयरों के पक्ष में था क्योंकि आज बाजार के दौरान लगभग 2,218 शेयरों
इजरायल-ईरान टेंशन के चलते वैश्विक बाजारों में कमजोरी देखने को मिली। कमजोर ग्लोबल संकेतों से भारतीय बाजार में गिरावट नजर आई।
इसकी वजह से आज मंगलवार 16 अप्रैल को बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स, निफ्टी करीब 0.5% की गिरावट पर बंद हुए।
आज सोने चांदी में तेजी देखने को मिल रही है। सोने में बढ़त पर कारोबार होता हुआ दिखाई दिया।
चांदी भी तेजी के साथ कारोबार करती नजर आई। सोने में करीब 550 रुपये/10 gm की तेजी दिखी जबकि चांदी में करीब 300 रुपये kg की तेजी नजर आई।
Stock Market Updates Hattrick of Decline Gold-Silver Up
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
भारतीय बाजार गिरावट के साथ खुले। आज 16 अप्रैल को इंडेक्सेस निगेटिव नोट पर खुलते हुए दिखाई दिये। निफ्टी 22200 के नीचे फिसला।
भारतीय रुपया आज भी कमजोर खुला है। रुपया 6 पैसे कमजोर खुला है।
आज रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुलता हुआ दिखाई दिया। रुपया आज 83.45/$ के मुकाबले 83.51/$ पर खुला।
(इनपुट एजेंसी से भी)