मार्केट

शेयर बाजार ने लगायी तेजी की हैट्रिक, लगातार तीसरे दिन बाजार ऊपर

सेंसेक्स 418 अंक निफ्टी 113 अंक वही निफ्टीबैंक 330 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

Share

stockmarket  close up share market india news updates in hindi 

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार में शानदार रैली का दिन रहा, और अंत में मार्केट ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

सेंसेक्स 740 अंक निफ्टी 147 अंक बैंकनिफ्टी 487 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l  

आज की तेजी में बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो शेयरों का हाथ रहा है।

हालांकि मेटल, पावर, तेल-गैस शेयरों में दबाव रहा। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही।

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, TATA,GRASIM,HERO आदि शेयरों में हलचल

बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 24,023.91 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.05 फीसदी की मजबूती के साथ 28,120.74 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 740.34 अंक यानी 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 58,683.99 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 146.95 अंक यानी 1 फीसदी की तेजी के साथ 17,498.25 के स्तर पर बंद हुआl

इससे पहले, आज सुबह  stockmarket  close up share market india news updates in hindi 

देश के शेयर बाजारों में आज भी तेजी का रुख है l TATA,GRASIM,HERO आदि शेयरों में हलचल l 

सेंसेक्स 418 अंक निफ्टी 113 अंक वही निफ्टीबैंक 330 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l 

आज सुबह शेयर बाजार(9.19am) stockmarket  close up share market india news updates in hindi 

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच  बाजार तेजी में खुला है। 

30 मार्च यानी आज शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। निफ्टी 17400 के पार निकला है। 

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 343.12 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 58286.77 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है l 

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 90 अंक यानी 0.52 फीसदी की मजबूती के साथ 17415.30 के स्तर पर नजर आ रहा है l

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) (30 मार्च 2022) 

तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा(Petrol-Diesel-Price-hike)दिए है।

सरकारी तेल कंपनियां बीते नौ दिनों में आठ बार निरंतर बेतहाशा पेट्रोल-डीजल(Petrol-Diesel)के दाम बढ़ा रही है।

stock market india up gold uper sharemarket high

इसका सीधा असर आम जनता की जेब,रसोई और दिनचर्या के कामों पर पड़ रहा है।

महंगाई में वैसे ही आटा गीला है।ऐसे में सरकारी कंपनियां अपना घाटा आम जनता के साथ लूट-खसोट करके कर रही है। 

बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ा दिए(Petrol-Diesel-Price-hike-today-30-March-2022)गए।

आज पेट्रोल की कीमत में 80-85 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 70-75 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई (Petrol-diesel-rate-today)है।

stockmarket  close up share market india news updates in hindi 

सरकार ने आज देश के चार मेट्रो शहरों सहित सभी मुख्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि कर दी है।

इस वृद्धि के कारण अब दिल्ली में पेट्रोल(Delhi Petrol price hike)80 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 101 रुपये के पार चला गया है।

दिल्‍ली में डीजल(Diesel) के दाम में भी 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।मुंबई में एक बार फिर सबसे ज्‍यादा 85 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार(9.01am)

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। निफ्टी 17400 के पार निकला है।

stockmarket  close up share market india news updates in hindi 

सेंसेक्स 284.61 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 58228.26 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा हैl 

वहीं निफ्टी 67.30 अंक यानी 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 17392.60 के स्तर पर नजर आ रहा हैl 

वैश्विक बाजारों का हालचाल (30 मार्च 2022)

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। एशिया में NIKKEI की कमजोर शुरुआत हुई है।

लेकिन SGX NIFTY में 150 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है। उधर कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे।

DOW और S&P 500 में लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज किया था। हालांकि आज DOW FUTURES 55 अंक नीचे कारोबार कर रहा है l 

 कैसा रहा था मार्केट का कल हालचाल (29 मार्च 2022)  

देश के शेयर बाजारों में आज भी तेजी का रुख रहा l

सेंसेक्स 350 अंक निफ्टी 103 अंक बैंकनिफ्टी 137 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l 

डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 17 पैसे मजबूत होकर 75.99 के स्तर  पर बंद हुआ।

stockmarket  close up share market india news updates in hindi 

सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 57,944 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 103 अंक चढ़कर 17,325 पर बंद हुआ।

मिडकैप 121 प्वाइंट चढ़कर 29,342 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही।

निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में गिरावट रही।

गिरावट के बाद शेयर बाजार तेजी पर बंद हुआ,वही सोने के दामों में गिरावट l 

समयधारा डेस्क