मार्केट

Stock Market Live – बैंक सेक्टर दबाव में, सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर

सेंसेक्स 63 अंक निफ्टी 35 अंक ऊपर चढ़कर वही बैंक निफ्टी 119 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l

Share

StockMarket  Live sharemarket volatile 

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 63 अंक निफ्टी 35 अंक ऊपर चढ़कर वही बैंक निफ्टी 119 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l  

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत मजबूत हुई है।

सेंसेक्स 102.54 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 59,935.51 के स्तर पर नजर आ रहा है, 

निफ्टी 39.35 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 17,633.70 के स्तर पर नजर आ रहा था।

इस बीच घरेलू नेचुरल गैस प्राइसिंग के नए फॉर्मूले को मंजूरी के बाद IGL, MGL और अदाणी टोटाल ने CNG और PNG के दाम घटाए।

भाव में 5 से 8 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की है। नए फॉर्मूले से फर्टिलाइजर, सिरेमिक और पावर कंपनियों को भी फायदा मिलेगा।

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 476 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 997 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं।

अप्रैल महीने में अब तक FIIs ने कुल 1605 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।वहीं, DIIs ने 2,273 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी हल्की गिरावट देखने को मिली है।

 सेंसेक्स 65.74 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 59,767.23 के स्तर पर नजर आ रहा

जबकि निफ्टी 42.50 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 17,556.70 के स्तर पर नजर आ रहा था।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (10 नवंबर 2022) StockMarket  Live sharemarket volatile 

अमेरिकी फ्यूचर्स में आज सुबह हल्की तेजी देखने को मिल रही है। इसके पहले गुरुवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन अमेरिकी शेयर बाजारों में बढ़त देखने को मिली थी।

बता दें कि शुक्रवार को ईस्टर के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद थे। आर्थिक आंकड़ों से लेबर मार्केट में कमजोरी के संकेत दिख रहे हैं।

मार्च महीने में नॉन-फार्म पेरोल 2,36,000 पर हैं। इसके 2,38,000 पर रहने का अनुमान था। जबकि बेरोजगारी दर 3.5% पर रही.।

जानकारों का कहना है कि अमेरिका में मंदी की आहट अब तेज होने लगी है। आकंड़ों से इसके पूर्व संकेत मिलने शुरू हो गए हैं।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार नजर आ रहा है।

जापान का निक्केई इंडेक्स 0.34% की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहा है।

दक्षिण कोरिया को कोस्पी इंडेक्स में भी 1.04% की तेजी देखने को मिल रही है।दूसरी ओर शंघाई कम्पोजिट में 0.23% की कमजोरी नजर आ रही है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (7 नवंबर 2022)

6 अप्रैल को बाजार लगातार 5 वें दिन बढ़त पर बंद हुआ। StockMarket  Live sharemarket volatile 

आरबीआई की तरफ से ब्याज दरों में कोई बढ़त न किए जाने और वित्त वर्ष 2024 के ग्रोथ अनुमान को 6.4 फीसदी से बढ़ा कर 6.5 फीसदी किए जाने का बाजार ने स्वागत किया।

ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल फार्मा, ऑयल एंड गैस शेयरों से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला।

सेंसेक्स 144 अंकों की बढ़त के साथ 59833 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 40 अंक बढ़कर 17599 के स्तर पर बंद हुआ।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।