Stock Market Live – शेयर बाजार में हल्की गिरावट

सेंसेक्स 142 अंक निफ्टी 42 अंक बैंकनिफ्टी 22 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l

Stock Market India Live Updates In Hindi Budget2025 Union Budget,

stockmarket news updates in hindi share market trading down 

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज उतार चढाव के बीच हल्की गिरावट देखने को मिल रही हैl

सेंसेक्स 142 अंक निफ्टी 42 अंक बैंकनिफ्टी 22 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

07 सितंबर को भारतीय बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। सेंसेक्स 76.78 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 65,803.74, के स्तर पर कारोबार कर रहा थाl

वही निफ्टी 22.70 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 19,588.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी के टॉप गेनर : Dr Reddy’s Laboratories, L&T, ONGC, Maruti Suzuki और Adani Ports  हैl

निफ्टी के टॉप लूजर : Tata Consumer Products, Power Grid Corporation, JSW Steel, Tata Steel और IndusInd Bank हैं।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली-जुली शुरुआत देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स 74.25 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 65,806.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा था,

जबकि निफ्टी 48.20 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 19,659.20.के स्तर पर कारोबार कर रहा था

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY 3.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है।

stockmarket news updates in hindi share market trading down 

वहीं, निक्केई करीब 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 33,204.82 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.15 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।

ताइवान का बाजार 0.35 फीसदी गिरकर 16,680.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 18,305.91 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं, कोस्पी में 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 3,146.70 के स्तर पर दिख रहा है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

6 सितंबर को लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली है। निफ्टी आज 19600 के ऊपर बंद हुआ है।

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 100.26 अंक या 0.15 फीसदी की तेजी लेकर 65880.52 पर बंद हुआ है।

वहीं, निफ्टी 36.10 अंक या 0.18 फीसदी चढ़कर 19611 पर बंद हुआ है।

कल लगभग 1869 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1659 शेयर गिरे हैं। जबकि 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।